Get App

Waaree Energies: तिमाही नतीजे शानदार, अब शेयर खरीदें या दूर रहने में है भलाई?

वॉरी एनर्जीज (Waaree Energies) का दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू दोगुना से अधिक बढ़कर 3,457 करोड़ रुपये रहा। ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) भी तीन गुना बढ़कर ₹722 करोड़ हो गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कच्चे माल की कीमतों में कमी, बेहतर उत्पाद सोर्सिंग और सप्लाई चेन में सुधार ने ऑपरेटिंग मार्जिन को बढ़ाने में मदद की। मौजूदा वित्त वर्ष FY25 के पहले 9 महीनों में कंपनी ने 5.07 गीगावाट (GW) सोलर PV मॉड्यूल का उत्पादन किया, जो पिछले साल के 3.42 GW से ज्यादा है

moneycontrol desk 1अपडेटेड Feb 06, 2025 पर 6:34 PM
Waaree Energies: तिमाही नतीजे शानदार, अब शेयर खरीदें या दूर रहने में है भलाई?
Waaree Energies Shares: कंपनी का रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में 11 फीसदी बढ़कर 1,717.3 करोड़ रुपये रहा

वॉरी एनर्जीज (Waaree Energies) का दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू दोगुना से अधिक बढ़कर 3,457 करोड़ रुपये रहा। ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) भी तीन गुना बढ़कर ₹722 करोड़ हो गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कच्चे माल की कीमतों में कमी, बेहतर उत्पाद सोर्सिंग और सप्लाई चेन में सुधार ने ऑपरेटिंग मार्जिन को बढ़ाने में मदद की। मौजूदा वित्त वर्ष FY25 के पहले 9 महीनों में कंपनी ने 5.07 गीगावाट (GW) सोलर PV मॉड्यूल का उत्पादन किया, जो पिछले साल के 3.42 GW से ज्यादा है।

घरेलू बाजार में मजबूत मांग और सरकार से पॉलिसी के स्तर पर मिलने वाले सहयोगी से कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ मजबूत बनी हुई है। हालांकि, अमेरिकी बाजार में एक्सपोर्ट की हिस्सेदारी घटकर 10-11% रह गई है, जो पहले 60% थी। कंपनी के अगर फ्यूचर ग्रोथ संभावनाओं की बात करें, तो Waaree Energies के पास फिलहाल 26.5 GW का ऑर्डर बुक है, इसमें से 6.5 GW के ऑर्डर सिर्फ पिछले तीन महीनों में मिले हैं।

कुल ऑर्डर का 54% भारतीय बाजार से और बाकी विदेशी बाजारों से आया है। भारतीय बाजार में रिटेल ऑर्डर को पूरा होने में 1-2 महीने समय लगता है, जबकि यूटिलिटी ऑर्डर को पूरा करने में 9-12 महीने लगते हैं।

वैसे वॉरी एनर्जीज की कमाई का एक बड़ा हिस्सा अमेरिका से आता है। वहां पर Waaree Energies की स्थिति थोड़ी अस्थिर बनी हुई है। अमेरिकी सरकार नेसोलर इम्पोर्ट पर डबल ड्यूटी लगाने और IRA (Inflation Reduction Act) के फंडिंग को रोकने का फैसला किया है, जिससे भारतीय सोलर कंपनियों पर दबाव बढ़ा है। Waaree ने इस चुनौती का सामना करने के लिए अमेरिका में 1.6 GW सोलर PV मॉड्यूल प्लांट स्थापित किया है और जनवरी 2025 से वहां पर उत्पादन भी शुरू हो गया है। हालांकि, ट्रंप की नीतियों को लेकर वहां अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें