वारी एनर्जीज (Waaree Energies) और प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies) के शेयरों में मंगलवार 22 अप्रैल को भारी खरीदारी देखने को मिल रही है। दोनों कंपनियों के शेयर कारोबार के दौरान 8 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी अमेरिकी सरकार के एक ऐलान के बाद आई है। अमेरिका ने साउथ ईस्ट एशियाई देशों से आने वाले सोलर इक्विपमेंट्स पर भारी एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाने का फैसला किया है।
अमेरिका ने सोमवार को कम्बोडिया, वियतनाम, मलेशिया और थाईलैंड से आने वाले सोलर इक्विपमेंट्स पर 3,521% तक की ड्यूटी लगा दी है। यह कदम अमेरिका में घरेलू सोलर कंपनियों की शिकायत और जांच के बाद उठाया गया। अमेरिकी कॉमर्स डिपार्टमेंट ने बताया कि इन देशों में सब्सिडी और वहां से सस्ते दामों पर इंपोर्ट के चलते अमेरिकी इंडस्ट्रीज को नुकसान हो रहा था।
अमेरिका के इस कदम से भारत की प्रीमियर एनर्जी और वारी एनर्जीज जैसी कंपनियों को इस कदम से बड़ा मौका मिल सकता है, क्योंकि अब अमेरिकी कंपनियां नई सप्लाई चेन तलाशेंगी। ऐसे में इन कंपनियों के पास नए ऑर्डर पाने का मौका होगा। इसका सीधा असर इन भारतीय कंपनियों की डिमांड पर पड़ सकता है।
वारी एनर्जीज के शेयर कारोबार के दौरान 7.56 फीसदी तक उछलकर 2,629 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। पिछले 8 दिनों से इस शेयर में लगातार तेजी देखी जा रही है और इस दौरान यह करीब 25 फीसदी तक बढ़ चुका है। फिर भी यह अब तक के उच्चतम स्तर ₹3,743 से काफी नीचे है और इस साल अब तक 15% की गिरावट झेल चुका है।
वहीं प्रीमियर एनर्जीज के शेयर कारोबार के दौरान 7.98 फीसदी तक उछलकर 1090 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। यह शेयर भी पिछले 8 दिनों से लगातार बढ़ रहा है और इस दौरान इसमें करीब 26 फीसदी की तेजी आ चुकी है। हालांकि, यह अभी भी अपने 1,388 रुपये के शिखर से नीचे है।