Credit Cards

Waaree और Premier Energies के शेयर 8% तक उछले, अमेरिका से आई अच्छी खबर, मिल सकते हैं बड़े ऑर्डर

वारी एनर्जीज (Waaree Energies) और प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies) के शेयरों में मंगलवार 22 अप्रैल को भारी खरीदारी देखने को मिल रही है। दोनों कंपनियों के शेयर कारोबार के दौरान 8 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी अमेरिकी सरकार के एक ऐलान के बाद आई है

अपडेटेड Apr 22, 2025 पर 1:16 PM
Story continues below Advertisement
अमेरिका ने कंबोडिया, वियतनाम, मलेशिया और थाईलैंड के सोलर इक्विपमेंट्स पर 3,521% तक की ड्यूटी लगा दी है

वारी एनर्जीज (Waaree Energies) और प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies) के शेयरों में मंगलवार 22 अप्रैल को भारी खरीदारी देखने को मिल रही है। दोनों कंपनियों के शेयर कारोबार के दौरान 8 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी अमेरिकी सरकार के एक ऐलान के बाद आई है। अमेरिका ने साउथ ईस्ट एशियाई देशों से आने वाले सोलर इक्विपमेंट्स पर भारी एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाने का फैसला किया है।

क्या है मामला?

अमेरिका ने सोमवार को कम्बोडिया, वियतनाम, मलेशिया और थाईलैंड से आने वाले सोलर इक्विपमेंट्स पर 3,521% तक की ड्यूटी लगा दी है। यह कदम अमेरिका में घरेलू सोलर कंपनियों की शिकायत और जांच के बाद उठाया गया। अमेरिकी कॉमर्स डिपार्टमेंट ने बताया कि इन देशों में सब्सिडी और वहां से सस्ते दामों पर इंपोर्ट के चलते अमेरिकी इंडस्ट्रीज को नुकसान हो रहा था।

साल 2024 में अमेरिका ने इन चार देशों से 12.9 अरब डॉलर के सोलर इक्विपमेंट्स खरीदे थे, यानी आयात किए थे। यह अमेरिका के कुल सोलर इम्पोर्ट्स का करीब 77% हिस्सा था। अब इन पर एंटी-डंपिंग और काउंटरवेलिंग ड्यूटीज लगने से इन कंपनियों से अमेरिका आने वाले सोलर इक्विपमेंट्स महंगा हो जाएगा।


भारतीय कंपनियों को फायदा

अमेरिका के इस कदम से भारत की प्रीमियर एनर्जी और वारी एनर्जीज जैसी कंपनियों को इस कदम से बड़ा मौका मिल सकता है, क्योंकि अब अमेरिकी कंपनियां नई सप्लाई चेन तलाशेंगी। ऐसे में इन कंपनियों के पास नए ऑर्डर पाने का मौका होगा। इसका सीधा असर इन भारतीय कंपनियों की डिमांड पर पड़ सकता है।

वारी एनर्जीज के शेयर कारोबार के दौरान 7.56 फीसदी तक उछलकर 2,629 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। पिछले 8 दिनों से इस शेयर में लगातार तेजी देखी जा रही है और इस दौरान यह करीब 25 फीसदी तक बढ़ चुका है। फिर भी यह अब तक के उच्चतम स्तर ₹3,743 से काफी नीचे है और इस साल अब तक 15% की गिरावट झेल चुका है।

वहीं प्रीमियर एनर्जीज के शेयर कारोबार के दौरान 7.98 फीसदी तक उछलकर 1090 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। यह शेयर भी पिछले 8 दिनों से लगातार बढ़ रहा है और इस दौरान इसमें करीब 26 फीसदी की तेजी आ चुकी है। हालांकि, यह अभी भी अपने 1,388 रुपये के शिखर से नीचे है।

यह भी पढ़ें- Metal stocks : स्टील इंपोर्ट पर सेफगॉर्ड ड्यूटी शॉर्ट टर्म के लिए पॉजिटिव, लेकिन इससे कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं- मॉर्गन स्टेनली

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।