यूक्रेन के मुद्दे पर अमेरिका और रूस के बीच बढ़ते तनाव और अमेरिका द्वारा यह चेतावनी जारी करने की रूस कभी भी अटैक कर सकता है, के बाद निवेशकों ने लंबे वीकेंड के पहले रिस्की एसेट से बाहर निकलना ही बेहतर समझा और शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।
Nasdaq में भारी गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट में Apple, Amazon और Microsoft जैसे हाईग्रोथ वाले स्टॉक्स का सबसे ज्यादा योगदान रहा।
यूक्रेन संकट के अलावा यूएस फेड के अगले कदम पर लगाई जा रही अटकलों ने भी इक्विटी मार्केट पर अपना असर दिखाया। न्यूयॉर्क फेड बैंक के प्रेसिडेट John Williams ने कल कहा था कि मार्च में ब्याज दरों में बढ़ोतरी करना बेहतर होगा लेकिन उन्होंने यह नहीं कहा कि यह बढ़ोतरी कितनी हो सकती है।
Ingalls & Snyder के Tim Ghriskey ने कहा कि यह एक कंनफ्यूज्ड मार्केट है जो यूक्रेन को लेकर कंनफ्यूज्ड है। यूएस फेड की नीति को लेकर कंफ्यूज्ड है और इस कंप्यूजन में यह चौथी तिमाही के नतीजों की उपेक्षा कर रहा है।
कल के कारोबार मे Dow Jones 0.68 फीसदी टूटकर 34,079.18 के स्तर पर बंद हुआ ।वहीं S&P 500 इंडेक्स 0.72 फीसदी टूटकर 4,348.87 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि Nasdaq Composite 1.23 फीसदी टूटकर 13,548.07 के स्तर पर बंद हुआ था।
पूरे हफ्ते के अमेरिकी बाजार की चाल पर नजर डालें तो 18 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में लगातार दूसरे हफ्ते अमेरिकी बाजार लाल निशान में बंद हुए। यूक्रेन के मुद्दे पर अमेरिका और रूस के तनाव ने बाजार सेटिमेंट पर असर डाला है। कल खत्म हुए हफ्ते में S&P 500 में 1.6 फीसदी, Dow 1.9 फीसदी और Nasdaq में 1.8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।