Get App

US Stock Markets: वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स 3% टूटा, लगातार दूसरे दिन क्रैश हो सकता है अमेरिकी बाजार, चीन ने 34% का जवाबी टैरिफ लगाया

Mutual Fund SIP: म्यूचुअल फंड्स में निवेश का मकसद सिर्फ महंगाई को मात देना नहीं, बल्कि लंबी अवधि में संपत्ति बनाना भी होता है। लॉन्ग-टर्म निवेश और कंपाउंडिंग की ताकत से निवेशकों को बड़ी संपत्ति बनाने का मौका मिलता है। ऐसा ही एक उदाहरण है SBI लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड, जिसने पिछले 32 सालों में अपने निवेशकों को 37 गुना रिटर्न देकर यह साबित करके दिखाया है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 04, 2025 पर 7:00 PM
US Stock Markets: वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स 3% टूटा, लगातार दूसरे दिन क्रैश हो सकता है अमेरिकी बाजार, चीन ने 34% का जवाबी टैरिफ लगाया
US Stock Markets: अमेरिकी शेयर बाजार में गुरुवार को 2020 के बाद की सबसे तेज गिरावट देखने को मिली थी

US Stock Markets: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो टैरिफ वार शुरू किया है, उसकी सबसे अधिक मार अमेरिकी शेयर बाजार पर ही पड़ती दिख रही है। वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स में शुक्रवार 4 अप्रैल को लगातार दूसरे दिन तेज गिरावट आई। यह गिरावट चीन की ओर से अमेरिका पर 34% का जवाबी रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद आया। चीन ने सभी अमेरिकी वस्तुओं पर यह टैरिफ लगाया है, जो 10 अप्रैल से लागू होगा। चीन के इस कदम से ग्लोबल ट्रेड वार बढ़ने और ग्लोबल मंदी आने की आशंका तेज हो गई है।

चीन ने यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ ऐलानों के बाद उठाया है। ट्रंप ने दोबारा सत्ता में आने के बाद चीनी वस्तुओं पर 20 फीसदी का टैरिफ लगा दिया था। ट्रंप ने अगले हफ्ते से इस टैरिफ की दर को बढ़ाकर 54% तक करने का ऐलान किया है।

अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट

भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे तक, अमेरिकी शेयर बाजारों से जुड़े फ्यूचर्स इंडेक्स तेज गिरावट के साथ लाल निशान में थे। S&P 500 फ्यूचर्स 2.15% गिरकर 5,280.60 पर आ गया। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज फ्यूचर्स 2.22% (900 अंक से अधिक) गिरकर 39,645.3 पर पहुंच गया। वहीं अधिकतर टेक शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाला नैस्डैक 100 फ्यूचर्स इंडेक्स 2.51% गिरकर 18,056.9 पर आ गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें