Avenue Supermarts Stock Price: डीमार्ट सुपरमार्केट चेन ऑपरेट करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर आगे 19 प्रतिशत तक की गिरावट देख सकता है। ऐसा संकेत ब्रोकरेज की ओर से तय किए गए टारगेट प्राइस से मिल रहा है। ग्लोबल ब्रोकरेज Citi ने एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर के लिए 'सेल' रेटिंग बरकरार रखी है। टारगेट प्राइस 3350 रुपये प्रति शेयर दिया है। यह शेयर के 4 अप्रैल को बीएसई पर बंद भाव से 17 प्रतिशत कम है। वहीं मॉर्गन स्टेनली ने 'अंडरवेट' रेटिंग दी है। शेयर के लिए टारगेट प्राइस 3,260 रुपये प्रति शेयर है, जो कि वर्तमान कीमत से 19 प्रतिशत कम है।
दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों में 4 अप्रैल को दिन में 5 प्रतिशत तक की गिरावट आई। बीएसई पर कीमत 3941.05 रुपये के लो तक चली गई। कारोबार खत्म होने पर शेयर लगभग 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4039 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2.6 लाख करोड़ रुपये है।
मार्च तिमाही में रेवेन्यू 17 प्रतिशत बढ़ा
ब्रोकरेज Citi ने कहा है कि कंपनी का एवरेज रेवेन्यू प्रति स्टोर सालाना आधार पर 3.1 प्रतिशत की दर से बढ़ा। इससे पहले की 4 तिमाहियों में यह ग्रोथ 1-7 प्रतिशत की थी। शेयर को लेकर Citi सतर्क बनी हुई है। इसके पीछे ब्रोकरेज ने बढ़ते कॉम्पिटीशन के चलते सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ से जुड़े रिस्क, स्टोर्स की संख्या में बढ़ोतरी और रेवेन्यू ग्रोथ पर उसके असर, लोअर थ्रूपुट और प्रतिकूल प्रोडक्ट मिक्स से अर्निंग्स पर दबाव और हाई P/E मल्टीपल का हवाला दिया है।
एक महीने में शेयर 18 प्रतिशत चढ़ा
एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर एक महीने में 18 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.65 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर पर कवरेज करने वाले 31 एनालिस्ट्स में से 12 ने 'बाय' रेटिंग दी है। 9 ने शेयर को 'होल्ड' और 10 अन्य ने 'सेल' रेटिंग दी है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।