दिग्गज इनवेस्टर्स वॉरेन बफे (Warren Buffett) ने 1951 में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया था। इसके बाद वह सिक्योरिटीज बिजनेस में आना चाहते थे। लेकिन, ऐसे दो लोगों ने उन्हें ऐसा नहीं करने की सलाह दी, जिनका वह बहुत कद्र करते थे।
दिग्गज इनवेस्टर्स वॉरेन बफे (Warren Buffett) ने 1951 में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया था। इसके बाद वह सिक्योरिटीज बिजनेस में आना चाहते थे। लेकिन, ऐसे दो लोगों ने उन्हें ऐसा नहीं करने की सलाह दी, जिनका वह बहुत कद्र करते थे।
बफे के पिता होवार्ड बफे और उनके शिक्षक बेन ग्राहम ने उन्हें कहा कि यह सिक्योरिटीज बिजनेस शुरू करने के लिए अच्छा समय नहीं है। ग्राहम ने बफे को उनकी इनवेस्टमेंट कंपनी के लिए काम करने से भी मना कर दिया।
यह भी पढ़ें : ITR फाइल करने के लिए जरूरी है टैक्सेबल इनकम की जानकारी, जानिए कैसे कैलकुलेट करेंगे Taxable Income
बफे ने 2005 में Fortune मैग्जीन को इस बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि कैसे इस सलाह से उनकी जिंदगी बदल गई। उन्होंने कहा, "उनके दिमाग एक बात यह थी कि डाओ जोंस इंडस्ट्रियल पूरे साल 200 से ऊपर था। तब दोनों ने कहा था कि मैं अच्छा करूंगा लेकिन यह शुरुआत करने के लिए सही वक्त नहीं है।"
बफे ने कहा कि शायद दोनों उन्हें यह बताने की कोशिश कर रहे थे कि सिक्योरिटीज बिजनेस शुरू करने से पहले मुझे थोड़ा और परिपक्व होना चाहिए। बफे ने कहा, "मैं बहुत immature था। मैं न सिर्फ कम उम्र का दिखता था बल्कि उसी तरह व्यवहार भी करता था।"
बफे ने कहा, "मैं बहुत दुबला-पतला था। मेरे बाल बहुत खराब दिखते थे। हो सकता है कि यह उनके यह बताने का विनम्र तरीका था कि शेयर बेचने से पहले मुझे थोड़ा और मैच्योर होने की जरूरत थी। इसके बिना मैं सफल नहीं हो सकता था। लेकिन, उन्होंने मुझे यह बाते नहीं कही, उन्होंने दूसरों को यह बताया था।"
प्रोफेसर और इनवेस्टर ग्राहम ने बफे को यह बताया कि सही तथ्यों का महत्व कितना ज्यादा है। बफे ने अपने प्रोफेसर का जिक्र करते हुए कहा, "आप न तो सही है और न ही गलत क्योंकि लोग आपसे सहमत हैं। आप सही हैं, क्योंकि आपके तथ्य और तर्क सही हैं।"
बाद में बफे ने वही किया, जो वह करना चाहते थे। वह ओमाहा में अपने पिता की कंपनी में सिक्योरिटीज बेचने के बिजनेस में आ गए। वह ग्राहम की बताई बातें मानते रहे। आखिर ग्राहम ने उन्हें 1954 में अपने साथ काम करने का मौका दिया। बफे ने न्यूयॉर्क में ग्राहम के साथ दो साल तक काम किया।
फिर बफे ने ओमाहा लौटने का फैसला किया। ग्राहम ने उनसे कहा कि उन्हें वह काम करना चाहिए जो उन्हें सबसे अच्छा लगता है। जब बफे ने ग्राहम को छोड़ा तब उनके पास अपना अच्छा पैसा जमा हो गया था। उन्हें उसका इस्तेमाल करना भी आ गया था। आज बफे का नेटवर्थ करीब 96 अरब डॉलर है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।