Indian Hotels Share Price: इंडियन होटल्स का कहना है कि जयपुर-जोधपुर-जैसलमेर टूरिस्ट सर्किट पर्यटकों की डिमांड को ध्यान में रखकर बनाया गया है। साथ ही कंपनी आध्यात्मिक पर्यटनों स्थलों पर भी अपना फोकस बढ़ा रही है। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के कॉरपोरेट स्कैन में आज इंडियन होटल्स के MD & CEO पुनीत चटवाल ने ये बाते कहीं। उन्होंने कहा कि कंपनी ने 'गोल्डन सिटी' नाम से मशहूर जैसलमेर में IHCL का 200वां होटल शुरू किया है। SeleQtions ब्रांड के तहत गोरबंध पैलेस शुरू किया है। चटवाल ने कहा कि राजस्थान में टूरिस्ट डिमांड के मुकाबले सप्लाई कम है। गोरबंध पैलेस को पैलेस पोर्टफोलियो के तहत शुरू किया है। इस दौरान उन्होंने कंपनी के ग्रोथ प्लान पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हम धार्मिक स्थलों पर अपना फोकस बढ़ा रहे हैं।
कंपनी ने जैसलमेर में IHCL का 200वां होटल शुरू किया। कंपनी ने SeleQtions ब्रांड के तहत 'गोरबंध पैलेस' शुरू किया। राजस्थान के अहम टूरिस्ट सर्किट पर कंपनी फोकस कर रही है। जयपुर-जोधपुर-जैसलमेर सर्किट के पर्यटकों पर कंपनी फोकस कर रही है। गोरबंध पैलेस में 80,000 स्कवायर फिट का आउटडोर लॉन है। गोरबंध पैलेस में 3000 स्कवायर फिट का बैंक्वेट हॉल है।
पुनीत चटवाल ने कहा कि कंपनी विस्तार योजनाओं पर काम कर रही है। पर्यटन को बढ़ावा मिलने से डिमांड में तेजी आयेगी। अयोध्या कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण डिस्टिनेशन है। ताज ऋषिकेश, ताज हरिद्वार पर भी कंपनी का फोकस बना हुआ है। कंपनी का अध्यात्मिक स्थलों पर फोकस बढ़ा ह। अयोध्या शहर में अगले 30 महीनों में 3 बड़े प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे। अयोध्या शहर में कमरों की संख्या बढ़ाने पर जोर है। अयोध्या शहर में अगले 30 महीनों में 500 कमरों की सुविधा उपलब्ध कराएंगे।
चटवाल ने कहा कि कंपनी अब आइलैंड बनाने के बारे में भी सोच रही है। डिजाइन, प्लानिंग, कंस्ट्रक्शन पर काम जारी है। अगले ढाई से 3 साल तक आइलैंड डेवलपमेंट पर फोकस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि होटल इंडस्ट्र में आगे भी सप्लाई से ज्यादा डिमांड रहेगी। रिसॉर्ट पोर्टफोलियो के विस्तार पर भी कंपनी फोकस कर रही है। टूरिज्म सेक्टर, हॉस्पिटैलिटी के लिए बेहतर इकोसिस्टम पर जोर दे रहे हैं।
एनएसई पर ये शेयर आज बाजार बंद होने के समय 4 प्रतिशत चढ़कर 481.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। लेकिन पिछले 1 हफ्ते में इसमें 4.41 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं पिछले 1 महीने में ये शेयर 8.40 प्रतिशत से ज्यादा दौड़ा है। एक साल की बात करें तो इसमें पिछले एक साल में 60.79 प्रतिशत का उछाल नजर आया है। इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 484.65 रुपये रहा। जबकि 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 280.05 रुपये रहा है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)