Get App

ACCENTURE, IT और BAJAJ AUTO पर क्या है ब्रोकरेज हाउसेज की रिपोर्ट

JEFFERIES ने ACCENTURE पर राय देते हए कहा है कि Accenture के नतीजे भारतीय IT कंपनियों के लिए पॉजिटिव रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 19, 2021 पर 12:04 PM
ACCENTURE, IT और   BAJAJ AUTO पर क्या है ब्रोकरेज हाउसेज की रिपोर्ट

सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके, तो जानते हैं कि आज किन शेयरों पर टिकी हैं दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-

JEFFERIES की ACCENTURE पर राय

JEFFERIES ने ACCENTURE पर राय देते हए कहा है कि Accenture के नतीजे भारतीय IT कंपनियों के लिए पॉजिटिव रहे हैं। इनके अनुसार भारतीय IT में INFOSYS टॉप पिक रहेगी।

CS की ACCENTURE पर राय

CS ने ACCENTURE पर राय देते हुए कहा कि ग्रोथ में तेजी बरकरार रहेगी। इन्होंने इसका वित्त वर्ष 2021 के लिए रेवेन्यू गाइडेंस बढ़ाया है। वहीं Accenture के नतीजे से भारतीय IT कंपनियों में तेजी बढ़ेगी।

HSBC की IT पर राय

HSBC ने IT पर राय देते हुए कहा है कि नजदीकी समय में इस सेक्टर की Profitability मैनेज की जा सकेगी। इनका कहना है कि इनको ये सेक्टर पसंद है और इस सेक्टर की सबसे पसंदीदा पिक्स Infosys और HCL Tech है।

JP MORGAN की BAJAJ AUTO पर राय

JP MORGAN ने BAJAJ AUTO पर ओवरवेट रेटिंग दी है और लक्ष्य को 4400 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि 90 प्रतिशत का डिविडेंड देना कंपनी द्वारा उठाया गया एक बहुत अच्छा कदम है। इसके अलावा पीएलआ और एक्सपोर्ट इंसेटिव्स कंपनी के लिए फायदेमंद होगा।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें