EPFO: अगर आप EPF में योगदान करते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। ज्यादातर लोग जानते हैं कि EPF रिटायरमेंट के बाद आर्थिक सुरक्षा देता है, लेकिन बहुत कम लोगों को यह जानकारी होती है कि इसके साथ आपको फ्री में लाइफ इंश्योरेंस कवर भी मिलता है। यह कवर EDLI यानी इम्पलॉयी डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम स्कीम के तहत दिया जाता है। इस स्कीम के जरिए अगर किसी कर्मचारी की नौकरी के दौरान मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को अधिकतम 7 लाख रुपये मिलते हैं। इसके लिए कर्मचारी को कोई एक्स्ट्रा पैसा नहीं देना पड़ता।
