आज के विशेष कारोबारी सत्र में क्या हो ट्रेडिंग रणनीति, जानिए एक्सपर्ट्स की राय

बाजार इस समय खुले आसमान में दिख रहा है।अब निफ्टी के लिए 22,500 और 22,630 के आसपास के स्तर पर तत्काल रजिस्टेंस नजर आ रहा है। एंजेल वन के तकनीकी विश्लेषक, राजेश भोसले का कहना है कि गिरावट पर खरीदें" रणनीति अपनाने और चुनिंदा शेयरों पर ध्यान केंद्रित करने की रणनीति बेहतर रिटर्न देगी

अपडेटेड Mar 02, 2024 पर 9:36 AM
Story continues below Advertisement
मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई निगेटिव संकेत दे रहा है। यह ट्रेडर्स के लिए एक चेतावनी है।सावधानी बरतनें और आक्रामक दांव लगाने से बचें

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) अपने आपदा रिकवरी सिस्टम की तैयारियों को जांचने के लिए 2 मार्च को एक विशेष लाइव ट्रेडिंग सत्र आयोजित किया। बाजार आमतौर पर शनिवार को बंद रहते हैं। एक दिन पहले 1 मार्च को सेंसेक्स-निफ्टी ने रिकॉर्ड ऊंचाई पर क्लोजिंग की थी। निफ्टी 1.6 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 22,339 पर बंद हुआ था। निफ्टी को 21,850 पर सपोर्ट मिला और ये हालिया कंसोलीडेशन रेंज से बाहर निकल गया है। बुल्स के लगाम संभालने के बावजूद, आरएसआई मोमेंटम इंडीकेटर पर एक निगेटिव डाइवर्जेंस है, जो आक्रामक दांव लगाने के खिलाफ सावधानी के संकेत दे रहा है। आइए देखते हैं विश्लेषकों का क्या कहना है-

निफ्टी आउटलुक

सैमको सिक्योरिटीज के मुताबिक 22,000, 22,100 और 22,200 स्ट्राइक पर भारी पुट राइटिंग देखने को मिली है। 21 फरवरी से निफ्टी को 22,250 के स्तर के आसपास मजबूत रजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा था। आखिरकार, पुट राइटर्स ने कॉल राइटर्स को 22,200 की स्ट्राइक से हटा दिया, जिससे तेज उछाल आया। 22,300 की स्ट्राइक में भी काफी पुट राइटिंग देखने को मिली है। हालांकि, कॉल राइटर्स के पास इस स्ट्राइक पर बड़ी पोजीशन है। ऐसे में संकेत मिलता है कि 22,300 स्ट्राइक पर होने वाली ऑप्शन एक्टिविटी निफ्टी की दिशा तय करेगी। निफ्टी का लक्ष्य 22,600 के ऊपर और सपोर्ट 22,200 पर दिख रहा है। इस सपोर्ट जोन की ओर किसी भी रिट्रेसमेंट को खरीदारों के लिए एक अच्छा मौका माना जाएगा।


एंजेल वन के तकनीकी विश्लेषक, राजेश भोसले का कहना है कि गिरावट पर खरीदें" रणनीति अपनाने और चुनिंदा शेयरों पर ध्यान केंद्रित करने की रणनीति बेहतर रिटर्न देगी। निफ्टी के लिए 22,250 और 22,150 पर तत्काल सपोर्ट हैं। इसके अतिरिक्त, 21,850 पर बड़ा सपोर्ट है। कोई भी बड़ी कमजोरी केवल तभी घटित होगी जब यह स्तर टूट जाएगा।

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

निवेशकों को सलाह: आक्रामक लॉन्ग बेट्स से बचें

राजेश भोसले का कहना है कि बाजार जब खुले आसमान में हो तो रजिस्टेंस स्तरों की पहचान करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है। हालांकि, हम ये कह सकते हैं कि निफ्टी के लिए 22,500 और 22,630 के आसपास के स्तर रजिस्टेंस हो सकता है। दूसरे इंडीकेटर्स पर नजर डालें कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच रही हैं, लेकिन मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई निगेटिव संकेत दे रहा है। यह ट्रेडर्स के लिए एक चेतावनी है।सावधानी बरतनें और आक्रामक दांव लगाने से बचें।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।