Firstcry Shares Strategy: शिशुओं, बच्चों और माताओं से जुड़े प्रोडक्ट्स बेचने वाली फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (Brainbees Solution) के शेयरों की आज मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके शेयर 40 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद और ऊपर उछल गए। हालांकि इसकी कारोबारी सेहत से जुड़ी चुनौतियों और महंगे वैल्यूएशन के चलते एक्सपर्ट्स ने इसमें निवेश को लेकर निवेशकों को सावधान किया है। इसके आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था। अब आज इसके शेयरों की धांसू लिस्टिंग ने निवेशकों को और खुश कर दिया। हालांकि अब आगे कैसी स्ट्रैटेजी अपनाएं, इसे लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स सावधान रहने को कह रहे हैं। इसके 465.00 रुपये के भाव पर जारी हुए शेयर आज BSE पर 625 रुपये पर लिस्ट हुए और 707.05 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गए। दिन के आखिरी में यह 678.25 रुपये पर बंद हुआ है।