Garden Reach Shares: दिग्गज डिफेंस कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) के शेयरों में तेजी का रुझान आज भी जारी रहा। आज की बात करें तो 5 फीसदी उछलकर यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। लगातार तीन दिनों की तेजी के साथ पिछले 11 कारोबारी दिनों में यह 10 कारोबारी दिन मजबूत हुआ है। एक महीने में इसके शेयर 66 फीसदी ऊपर चढ़े हैं। आज बीएसई पर यह 1.06 फीसदी की तेजी के साथ 2782.00 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.28 फीसदी उछलकर 2898.40 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।
Garden Reach में इस तेजी की क्या है वजह?
गार्डेन रीच समेत अन्य डिफेंस स्टॉक्स ऑपरेशन सिंदूर के चलते रॉकेट बने हुए हैं। पीएम मोदी का स्वदेशी हथियारों पर अधिक जोर ने भी इसे सपोर्ट किया है। इसके अलावा मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 61% और ऑपरेटिं प्रॉफिट 144% बढ़ा है। मैनेजमेंट ने अर्निंग्स कॉस में कहा कि इस वित्त वर्ष 2026 में कंपनी का एग्जीक्यूशन शिखर पर पहुंच जाएगा और अगले दो महीने में पहली पी17 अल्फा की डिलीवरी शुरू हो जाएगा जो पहले से तय समय से काफी पहले है। इसके अलावा गुरुवार 22 मई को कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि भारतीय नेवी के लिए अगली पीढ़ी के कार्वेट्स बनाने के लिए इसने सबसे कम बोली लगाई है। नेवी का यह कॉन्ट्रैक्ट 25 हजार करोड़ रुपये का है। इनके चलते गार्डन रीच के शेयर नई ऊंचाईयों पर पहुंचे हैं।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर पिछले साल 5 जून 2024 को 1148.10 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 11 महीने में यह 152.45 फीसदी उछलकर आज 23 मई 2025 को यह 2898.40 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है।
गार्डेन रीच को कवर करने वाले पांच एनालिस्ट्स में से तीन ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। वहीं दो ने इसे सेल रेटिंग दी है और दो ने सेल रेटिंग। एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने इसमें निवेश का टारगेट प्राइस 3009 रुपये पर फिक्स किया है तो एशियन मार्केट सिक्योरिटीज ने 3500 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।