Credit Cards

Clean Energy Stocks: ट्रंप का एक प्रस्ताव, Premier और Waaree के शेयर धड़ाम, 11% की आई गिरावट

Clean Energy Stocks: क्लीन एनर्जी के शेयरों में अमेरिकी मार्केट में गिरावट की आहट भारतीय स्टॉक मार्कट में भी दिखी। घरेलू स्टॉक मार्केट में प्रीमियर एनर्जी (Premier Energies) और वारी एनर्जीज (Waaree Energies) के शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव दिखा। बिकवाली के दबाव में ये 10 फीसदी तक टूट गए। जानिए कि इन क्लीन एनर्जी स्टॉक्स में बिकवाली का दबाव क्यों है?

अपडेटेड May 23, 2025 पर 12:40 PM
Story continues below Advertisement
ट्रंप के एक प्रस्ताव पर प्रीमियर एनर्जी (Premier Energies) और वारी एनर्जीज (Waaree Energies) के शेयर 11 फीसदी तक टूट गए।

Clean Energy Stocks: अमेरिका में क्लीन एनर्जी स्टॉक्स धड़ाम से गिर गए। अमेरिका की सबसे बड़ी रूफटॉप सोलर कंपनी सनरन (SunRun) के साथ-साथ अमेरिका में विंड और सोलर प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाली सबसे बड़ी कंपनी नेक्स्टएरा एनर्जी (NextEra Energy) एक ही दिन में 7 फीसदी से 37 फीसदी तक टूट गए। इसके चलते प्रीमियर एनर्जी (Premier Energies) और वारी एनर्जीज (Waaree Energies) के शेयर 11 फीसदी तक टूट गए। इन शेयरों में बिकवाली का यह दबाव नए टैक्स बिल के चलते आया जिसका प्रस्ताव अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रखा है।

क्या है डोनाल्ड ट्रंप का प्रस्ताव

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित नए टैक्स बिल का उद्देश्य क्लीन एनर्जी सेक्टर की कंपनियों को बिडेन प्रशासन के इंफ्लेशन रिडक्शन एक्ट के तहत मिलने वाली फंडिंग को समाप्त करना है। इस बिल में वायु प्रदूषण, ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने या इलेक्ट्रिक हेवी-ड्यूटी वाहनों की खरीद के लिए दिए जाने वाले ग्रांट को भी रद्द करने का प्रस्ताव है। नए बिल के तहत सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाने वाले टैक्सपेयर्स के लिए 30 फीसदी फेडरल टैक्स क्रेडिट को समाप्त करने का भी प्रस्ताव है। यह बिल यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटिटेव में 215-214 के अंतर से पारित हुआ और अब इसे आगे के पारित होने के लिए सीनेट में भेजा जाएगा।


Premier और Waaree के शेयरों पर क्यों पड़ा दबाव?

अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रस्ताव का प्रीमियर एनर्जीज और वारी एनर्जीज के शेयरों का करारा झटका लगा क्योंकि इनकी एक्सपोर्ट मार्केट में काफी दखल है। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही की शुरुआत में वारी के पास करीब ₹47,000 करोड़ का ऑर्डर बुक था, जिसमें से 57% एक्सपोर्ट मार्केट से था। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का कहना है कि इस ट्रंप के बिल से वारी एनर्जीज के 57% ऑर्डर बुक पर रिस्क दिखाई दे रहा है। जेफरीज के मुताबिक अमेरिका में निर्यात का अवसर अनुमान से पहले ही कम हो रहा है। इसके चलते वारी एनर्जीज के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 11.04 फीसदी टूटकर 2666.00 रुपये और प्रीमियर एनर्जीज के शेयर 6.12 फीसदी फिसलकर 1017.55 रुपये तक आ गया।

BEL के शेयर रिकॉर्ड हाई पर, UBS ने 40% बढ़ाया टारगेट प्राइस तो बढ़ी खरीदारी

IndusInd Bank और Nestle की Sensex से होगी विदाई, बाहर निकल जाएगा इतना निवेश

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।