BEL Share Price: सरकारी डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयरों में आज खरीदारी का इतना तगड़ा रुझान दिखा कि रॉकेट की स्पीड से उछलकर यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इसके शेयरों में यह तेजी ब्रोकरेज फर्म यूबीएस के पॉजिटिव रुझान पर आई जिसने बीईएल के शेयरों में निवेश का टारगेट प्राइस करीब 41 फीसदी बढ़ा दिया। इस वजह से बीईएल के शेयर डेढ़ फीसदी से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया। इसके चलते आज बीएसई पर यह 0.07 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 383.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इंट्रा-डे में यह 1.71 फीसदी उछलकर 389.90 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।
BEL में निवेश का अब क्या है टारगेट प्राइस?
यूबीएस को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 से वित्त वर्ष 2028 के बीच बीईएल के ऑर्डर बुक में काफी तेजी दिख सकती है जो इसके अपग्रेड के लिए सबसे अहम कारक रहा। ब्रोकरेज के मुताबिक करीब 2.4 लाख करोड़ रुपये का लॉन्ग-टर्म ऑर्डर पाइपलाइन जल्द ही ऑर्डर्स में बदल सकता है। यूबीएस के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया जंग में आकाश मिसाइल सिस्टम, आईएसीसी कंट्रोल सिस्टम, एल70 गन अपग्रेड, शिल्का वेपन्स सिस्टम और रडार्स ने अपना दम साबित कर दिया है और अब कंपनी के देशी-विदेशी बाजारों से नए और रिपीट ऑर्डर्स मिल सकते हैं।
कमाई में तेज ग्रोथ की उम्मीद और अगले तीन साल में ऑर्डर बुक में तेज उछाल के आसार पर डिफेंस स्पेस में बीईएल अब यूबीएस का सबसे पसंदीदा स्टॉक बन गया है। अपने हालिया अर्निंग्स कॉल में बीईएल ने उम्मीद जताई थी कि इस वित्त वर्ष में इसे 27 हजार करोड़ रुपये का ऑर्डर मिल सकता है। वहीं क्विक रिएक्शन सर्फेस-टू-एयर मिसाइल ऑर्डर को मिलाकर ऑर्डरबुक 30 हजार करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है।
इन सब बातों को देखते हुए यूबीएस ने इसकी रेटिंग को न्यूट्रल से रेटिंग को अपग्रेड कर खरीदारी कर दी है और टारगेट प्राइस को भी 320 रुपये से 40.63 फीसदी बढ़ाकर 450 रुपये कर दिया है जो इसके लिए सबसे हाइएस्ट टारगेट प्राइस है। जेपीमॉर्गन ने इसमें निवेश के लिए 445 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है। हाल ही में ब्रोकरेज फर्म ने इसकी रेटिंग को खरीदारी से घटाकर न्यूट्रल की थी।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को कवर करने वाले 29 एनालिस्ट्स में से 25 ने इसे खरीदारी, दो ने होल्ड और दो ने सेल रेटिंग दी है। इसमें निवेश के लिए जो टारगेट प्राइस यूबीएस ने बढ़ाकर फिक्स किया है, वह मौजूदा लेवल से 16 फीसदी से भी अधिक है और हाइएस्ट है। अब पिछले एक साल में इसके शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 5 जून 2024 को यह 230.00 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 11 महीने में यह 69.52 फीसदी उछलकर आज 23 मई 2025 को 389.90 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।