GSK Pharma Shares: दो दिन में 29% रिटर्न, जीएसके फार्मा के शेयर रॉकेट, अब आगे ये है रुझान

GSK Pharma Shares: ग्लाक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा (जीएसके फार्मा) के शेयर दिसंबर तिमाही के नतीजे पर रॉकेट बन गए हैं। लगातार दो दिनों में यह सुपर फास्ट से ऊपर चढ़ा है और भाव 29% ऊपर चढ़ गए। चेक करें कि इसके नतीजे कैसे रहे जिसने जीएसके फार्मा के शेयरों को रॉकेट बना दिया और आगे क्या रुझान है?

अपडेटेड Feb 18, 2025 पर 5:00 PM
Story continues below Advertisement
दिसंबर तिमाही में GSK Pharma को ₹230 करोड़ का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट हासिल हुआ था। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को ₹46 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था यानी कि सालाना आधार पर इसमें 400% से अधिक की तेजी आई।

GSK Pharma Shares: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी ग्लाक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा (जीएसके फार्मा) के शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन तेजी का रुझान दिखा। दो दिनों में यह 29% मजबूत हुआ है। एक कारोबारी दिन पहले जीएसके फार्मा के शेयर इंट्रा-डे में 20% के अपर सर्किट ₹2421.30 पर पहुंच गए थे। आज की बात करें तो दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे पर इंट्रा-डे में 17 फीसदी से अधिक उछल गए। मुनाफावसूली के बावजूद शेयरों की मजबूती बनी हुई है और आज बीएसई पर यह 11.82% के उछाल के साथ ₹2608.00 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 17.70% के उछाल के साथ ₹2744.95 पर पहुंच गया था।

एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 15 अप्रैल 2024 को यह एक साल के निचले स्तर ₹1825.05 से चार महीने में यह 69% से अधिक उछलकर 22 अगस्त 2024 को ₹3087.95 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। फिलहाल इस हाई से यह करीब 19 फीसदी डाउनसाइड है।

GSK Pharma के लिए कैसी रही दिसंबर तिमाही?

दिसंबर तिमाही में जीएसके फार्मा को ₹230 करोड़ का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट हासिल हुआ था। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को ₹46 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था यानी कि सालाना आधार पर इसमें 400% से अधिक की तेजी आई। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 18% उछलकर ₹949 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि प्रोडक्ट मिक्स में बदलाव के चलते ग्रॉस मार्जिन 1.50 पर्सेंटेज प्वाइंट फिसलकर 62.2% पर आ गया।


ब्रोकरेज का क्या है रुझान?

घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने जीएसके फार्मा का मार्जिन के बेहतरीन आउटलुक पर इसका वित्त वर्ष 2026 के ईपीएस के अनुमान को बढ़ाकर 5-6% कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने इसकी रेटिंग को अपग्रेड कर ऐड कर दी है। हालांकि टारगेट प्राइस ₹2,550 से घटाकर ₹2,250 कर दिया है। एक और घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसके अर्निंग्स अनुमान में वित्त वर्ष 2025 के लिए 2%, वित्त वर्ष 2026 के लिए 5% और वित्त वर्ष 2027 के लिए 7% बढ़ा दिया। ब्रोकरेज फर्म ने ऐसा कैंसर थेरेपी से जुड़ी लॉन्चिंग और वैक्सीन बिजनेस को बढ़ाने की कोशिशों पर किया। हालांकि मोतीलाल ओसवाल ने इसकी न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस ₹2,170 है।

Persistent Systems पर इस कारण JPMorgan फिदा, शेयर बने रॉकेट, 4% का तगड़ा उछाल

Gainers & Losers: Sensex की वीकली एक्सपायरी, EaseMyTrip और Zomato समेत इन 10 शेयरों से बना तगड़ा पैसा

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।