GSK Pharma Shares: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी ग्लाक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा (जीएसके फार्मा) के शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन तेजी का रुझान दिखा। दो दिनों में यह 29% मजबूत हुआ है। एक कारोबारी दिन पहले जीएसके फार्मा के शेयर इंट्रा-डे में 20% के अपर सर्किट ₹2421.30 पर पहुंच गए थे। आज की बात करें तो दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे पर इंट्रा-डे में 17 फीसदी से अधिक उछल गए। मुनाफावसूली के बावजूद शेयरों की मजबूती बनी हुई है और आज बीएसई पर यह 11.82% के उछाल के साथ ₹2608.00 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 17.70% के उछाल के साथ ₹2744.95 पर पहुंच गया था।
एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 15 अप्रैल 2024 को यह एक साल के निचले स्तर ₹1825.05 से चार महीने में यह 69% से अधिक उछलकर 22 अगस्त 2024 को ₹3087.95 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। फिलहाल इस हाई से यह करीब 19 फीसदी डाउनसाइड है।
GSK Pharma के लिए कैसी रही दिसंबर तिमाही?
ब्रोकरेज का क्या है रुझान?
घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने जीएसके फार्मा का मार्जिन के बेहतरीन आउटलुक पर इसका वित्त वर्ष 2026 के ईपीएस के अनुमान को बढ़ाकर 5-6% कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने इसकी रेटिंग को अपग्रेड कर ऐड कर दी है। हालांकि टारगेट प्राइस ₹2,550 से घटाकर ₹2,250 कर दिया है। एक और घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसके अर्निंग्स अनुमान में वित्त वर्ष 2025 के लिए 2%, वित्त वर्ष 2026 के लिए 5% और वित्त वर्ष 2027 के लिए 7% बढ़ा दिया। ब्रोकरेज फर्म ने ऐसा कैंसर थेरेपी से जुड़ी लॉन्चिंग और वैक्सीन बिजनेस को बढ़ाने की कोशिशों पर किया। हालांकि मोतीलाल ओसवाल ने इसकी न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस ₹2,170 है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।