Credit Cards

M&M Shares: ब्रोकरेज के पॉजिटिव रुझान पर बढ़ी खरीदारी, 4% से अधिक ऊपर उछल गए एमएंडएम के शेयर

M&M Shares: ट्रैक्टर कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा दोहरे सपोर्ट पर 4 फीसदी से अधिक उछल गए। महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी के अगुवाई वाली महायुति की शानदार जीत के अलावा ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी की एक रिपोर्ट ने इसमें चाबी भरी और शेयर उछल गए। जानिए क्या है ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट में और इसने शेयरों में चाबी क्यों भरी?

अपडेटेड Nov 25, 2024 पर 3:59 PM
Story continues below Advertisement
M&M Shares: दोहरे सपोर्ट पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर रॉकेट बन गए और इंट्रा-डे में यह 4 फीसदी से अधिक उछल गया।

M&M Shares: महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी के अगुवाई वाली महायुति की शानदार जीत के चलते ओवरऑल मार्केट सेंटिमेंट ग्रीन है। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी को एक और वजह से इसे लेकर माहौल पॉजिटिव दिख रहा है। इसके चलते महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर रॉकेट बन गए और इंट्रा-डे में यह 4 फीसदी से अधिक उछल गया। आज BSE पर यह 1.06 फीसदी की बढ़त के साथ 3044.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.48 फीसदी उछलकर 3148.05 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।

M&M पर ब्रोकरेज ने क्यों लगाया दांव?

एचएसबीसी का मानना है कि भारत में ट्रैक्टर सेगमेंट का सेल्स वॉल्यूम वित्त वर्ष 2025-वित्त वर्ष 2027 में तेजी से बढ़ेगा क्योंकि पानी की स्थिति मजबूत हो रही है और ला नीना सेटल हो रहा है। ऐसे में ब्रोकरेज फर्म ने इसे 3390 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। हालांकि इस सेगमेंट में पॉजिटिव रुझान के बावजूद ब्रोकरेज फर्म ने एस्कॉर्ट्स को फिर से रिड्यूस रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 3180 रुपये रखा है।


ब्रोकरेज की रिपोर्ट फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन्स (FADA) की तरफ से 42-दिनों की त्योहारी अवधि के डेटा जारी करने के कुछ दिनों बाद आई है। फाडा के आंकड़ों के मुताबिक फेस्टिव सीजन में ट्रैक्टर सेगमेंट में बिक्री सालाना आधार पर 1.64% घटकर 85,216 यूनिट्स पर आ गई। हालांकि अक्टूबर में ट्रैक्टर की बिक्री में सालाना आधार पर 3% बढ़ी।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

एमए़ंडएम के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 28 नवंबर 2023 को यह 1545.00 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 10 महीने में यह करीब 109 फीसदी उछलकर 27 सितंबर 2024 को 3044.10 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 6 फीसदी डाउनसाइड है।

RVNL के शेयरों को डबल सपोर्ट, रॉकेट की स्पीड से 10% उछले भाव

NTPC Green Energy IPO Allotment: अलॉटमेंट चेक करने का स्टेपवाइज तरीका, लिस्टिंग पर इतने मुनाफे की है गुंजाइश

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।