NTPC Green Energy IPO Allotment: अलॉटमेंट चेक करने का स्टेपवाइज तरीका, लिस्टिंग पर इतने मुनाफे की है गुंजाइश

NTPC Green Energy IPO:अप्रैल 2022 में बनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी रिन्यूबल एनर्जी कंपनी है जो ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक रास्ते से प्रोजेक्ट्स हासिल करती है। कंपनी ने इस साल का तीसरा सबसे बड़ा इश्यू पेश किया जिसे निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला। चेक करें लिस्टिंग पर कितने मुनाफे की गुंजाइश है?

अपडेटेड Nov 25, 2024 पर 11:27 AM
Story continues below Advertisement
NTPC Green Energy IPO: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के ₹10,000.00 करोड़ के आईपीओ में निवेशकों ने ₹102-₹108 के प्राइस बैंड और 138 शेयरों के लॉट में पैसे लगाए। अब इसके शेयरों का अलॉटमेंट होने वाला है।

NTPC Green Energy IPO: पावर सेक्टर की दिग्गज कंपनी एनटीपीसी की ग्रीन एनर्जी इकाई एनटीपीसी ग्रीन का 10 हजार करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों को मिला-जुला रिस्पांस मिला था। एंप्लॉयीज का आरक्षित हिस्सा तो पूरा भर भी नहीं पाया था। अब आज इसके शेयरों का अलॉटमेंट होने वाला है। अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद इसे या तो बीएसई की वेबसाइट पर या रजिस्ट्रार केफिन टेक की वेबसाइट पर देख सकते हैं। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 3.50 रुपये यानी 3.24% फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं यानी लिस्टिंग पर 3 फीसदी से अधिक लिस्टिंग गेन मिल सकता है।

हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत और लिस्टिंग के दिन मार्केट की परिस्थिति पर निर्भर रहेगा। शेयरों की BSE, NSE पर 18 जून को एंट्री होगी। हुंडई मोटर के रिकॉर्ड ₹27,870 करोड़ और स्विगी के ₹11,300 करोड़ के आईपीओ के बाद एनटीपीसी ग्रीन का ₹10,000 करोड़ का आईपीओ इस साल का तीसरा सबसे बड़ा इश्यू था।

BSE की साइट पर ऐसे करें चेक


https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx, इस लिंक पर जाएं।

इश्यू टाइप 'Equity' चुनें। इश्यू नाम NTPC Green Energy चुनें।

एप्लीकेशन नंबर या पैन भरें।

फिर I'm not a robot पर क्लिक करें।

सर्च पर क्लिक करें।

शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस स्कीन पर दिखने लगा कि कितने शेयर अलॉट हुए।

रजिस्ट्रार की साइट पर ऐसे करें स्टेटस चेक

https://ris.kfintech.com/ipostatus/ पर जाएं। यहां पांच लिंक दिखेंगे। किसी एक पर क्लिक करें।

सेलेक्ट आईपीओ में सेलेक्ट पर क्लिक करके NTPC Green Energy चुनें।

एप्लीकेशन नंबर, डीमैट अकाउंट और पैन में से कोई भी चुनें। फिर जो विकल्प चुना है, उसके मुताबिक डिटेल्स दें। जैसे कि पैन चुना है तो पैन भरें।

कैप्चा भरकर सबमिट करें।

शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस स्कीन पर दिखने लगा कि कितने शेयर अलॉट हुए।

NTPC Green Energy IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के ₹10,000.00 करोड़ के आईपीओ में निवेशकों ने ₹102-₹108 के प्राइस बैंड और 138 शेयरों के लॉट में पैसे लगाए। एंप्लॉयीज के लिए 5 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट था। इश्यू को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला और ओवरऑल यह 2.55 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 3.51 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 0.85 गुना, खुदरा निवेशकों का हिस्सा 3.59 गुना, एंप्लॉयीज का हिस्सा 0.83 गुना और शेयरहोल्डर्स का 1.67 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 925,925,926 नए शेयर जारी होंगे। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपनी सब्सिडियिरी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड में निवेश और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी। सब्सिडियरी इन पैसों के जरिए अपना कर्ज हल्का करेगी।

इस कारण कंपनी लेकर आई थी आईपीओ

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के सीईओ मोहित भार्गव ने सीएनबीसी-टीवी18 के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि आईपीओ के योजना की मुख्य वजह कारोबार में पर्याप्त इक्विटी की जरूरत है। अब यह इक्विटी चाहे अंदरूनी तरीके से आए या मार्केट के रास्ते से लेकिन ऐसा भी लग रहा कि किसी न किसी समय बाजार में जाना होगा। ऐसे में कंपनी ने इक्विटी कैपिटल जुटाने के लिए ही आईपीओ लाया।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी 24 सितंबर तक ऑपरेटिंग कैपेसिटी के हिसाब से और मार्च 2024 तक पावर जेनेरेशन के हिसाब से रिन्यूएबल एनर्जी (हाइड्रो एनर्जी छोड़कर) के मामले में देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी है। कंपनी के रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो में सोलर और विंड पावर, दोनों एसेट्स हैं और इसकी मौजूदगी 6 से अधिक राज्यों में हैं। सितंबर 2024 में एनटीपीसी ग्रीन की ऑपरेशन कैपेसिटी सोलर प्रोजेक्ट्स में 3220 मेगावॉट और विंड प्रोजेक्ट्स में 100 मेगावॉट की थी और औसतन पावर पर्चेज एग्रीमेंट (PPA) पीरियड 25 वर्षों का है। एनटीपीसी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2032 तक 60 गीगावॉट की रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी हासिल करने का है। अभी इसके पास 3.5 गीगावॉट की इंस्टॉल्ड कैपेसिटी है और 28 गीगावॉट से अधिक अंडर डेवलपमेंट है।

कैसी है वित्तीय सेहत

कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो पिछले वित्त वर्ष 2024 में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 171.23 करोड़ रुपये से बढ़कर 344.72 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 170.63 करोड़ रुपये से तेजी से उछलकर 2,037.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस वित्त वर्ष की पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2024 में इसे 175.30 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 1,132.74 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।

200000000% से अधिक रिटर्न, सोना-चांदी और स्टॉक्स फेल, यहां सबसे तेज बढ़ा पैसा

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Nov 25, 2024 11:27 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।