Multibagger Stocks: दिग्गज बॉयोफ्यूल कंपनी प्राज (Praj) के शेयरों ने निवेशकों की जमकर कमाई कराई है। चार महीने से भी कम समय में इसने 36 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है तो लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक अभी भी इसकी तेजी थमी नहीं है और मौजूदा लेवल से यह करीब 23 फीसदी ऊपर उछल सकता है। इसके शेयर मंगलवार 11 जुलाई को बीएसई पर 408 रुपये के भाव (Praj Share Price) पर बंद हुए थे। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के साथ साझेदारी के चलते मार्केट एक्सपर्ट्स अधिक उत्साहित हैं।
Multibagger Stocks: 20 साल में बना दिया करोड़पति
प्राज के शेयर 11 जुलाई 2003 महज 3.43 रुपये में मिल रहे थे। इसके बाद 20 साल में यह 11795 फीसदी उछलकर 11 जुलाई 2023 को 408 रुपये पर बंद हुआ। इस प्रकार प्राज के शेयरों ने निवेशकों को 20 साल में करोड़पति बना दिया है। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 11 अक्टूबर 2022 को यह रिकॉर्ड ऊंचे स्तर 461.50 रुपये पर था। इसके बाद शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा और पांच महीने में यह 35 फीसदी से अधिक फिसलकर 28 मार्च 2023 को एक साल के निचले स्तर 299 रुपये पर आ गया। हालांकि फिर शेयरों की खरीदारी बढ़ी और इस निचले स्तर से अब तक यह 36 फीसदी से अधिक रिकवर हो चुका है।
Praj में अब आगे क्या है रुझान
आने वाले दिनों में एथेनॉल की मांग में इजाफा होने वाला है और प्राज इसकी दिग्गज कंपनी है। कुछ समय पहले प्राज और इंडियन ऑयल के बीच एक समझौता हुआ है जिसके तहत देश में बॉयोफ्यूल्स प्रोडक्शन की क्षमता मजबूत करने की योजना है। इस समझौते को लेकर इंडियन ऑयल ने कहा था कि इससे 2046 तक नेट-जीरो ऑपरेशनल एमिशन और ग्रीन एनर्जी डोमेन में लीडरशिप कायम रखने के लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी।
प्राज की बात करें तो यह सेंट्रल पावर इंजीनियरिंग सर्विस (CPEC), जीरो लिक्विड डिस्चार्ज (ZLD) और एफ्यूलेंट ट्रीटमेंट प्लांट्स (ETP) सेगमेंट्स में अपनी स्थिति मजबूत करने पर भी फोकस किए हुए है। इन वजहों से ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश के लिए 500 रुपये के टारगेट पर खरीदारी की रेटिंग दी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।