SBI Shares: एसबीआई पर और बढ़ा ब्रोकरेजेज का भरोसा, इस बुलिश रुझान की आखिर क्या है वजह?

SBI Shares: पब्लिक सेक्टर में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई पर ब्रोकरेज फर्म जबरदस्त बुलिश है। इसे कवर करने वाले 42 ब्रोकरेजेज में सिर्फ एक ने इसे सेल रेटिंग दी है। जानिए कि एसबीआई से मुनाफे के लिए ब्रोकरेज फर्म किस स्ट्रैटेजी को अपनाने की सलाह दे रहे हैं और वे इतना बुलिश क्यों हैं?

अपडेटेड Jun 20, 2025 पर 4:10 PM
Story continues below Advertisement
SBI Shares: एसबीआई के शेयरों में आज खरीदारी का अच्छा रुझान दिखा। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी और एक और ब्रोकरेज फर्म जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज ने इसकी रेटिंग अपग्रेड की तो शेयरों की खरीदारी बढ़ गई।

SBI Shares: एसबीआई के शेयरों में आज खरीदारी का अच्छा रुझान दिखा। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी और एक और ब्रोकरेज फर्म जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज ने इसकी रेटिंग अपग्रेड की तो शेयरों की खरीदारी बढ़ गई। निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी के चलते एसबीआई के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.84% उछलकर ₹799.10 पर पहुंच गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव कुछ नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 1.44% के उछाल के साथ ₹796.00 पर बंद हुआ है।

क्या है ब्रोकरेज फर्मों का रुझान

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने एसबीआई को खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस प्रति शेयर ₹960 फिक्स किया है। जेफरीज के एनालिस्ट्स के मुताबिक पहली तिमाही में आर्थिक गतिविधियां सु्स्त दिख रही हैं लेकिन टैक्स में कटौती के चलते और आरबीआई की मौद्रिक नीतियों में राहत के ऐलान से दूसरी और तीसरी तिमाहियों में आउटलुक में सुधार की उम्मीद है। जेफरीज ने पर्याप्त लिक्विडिटी बफर के दम पर बैंक के डिपॉजिट में 10% और क्रेडिट में 12% के ग्रोथ की उम्मीद जताई है। इसके अलावा दरों में कटौती के चलते नेट इंटेरेस्ट मार्जिन पर नियर टर्म में दबाव के बावजूद जेफरीज को उम्मीद है कि एसेट्स पर रिटर्न यानी आरओए करीब 1% रह सकता है।


एक और ब्रोकरेज फर्म जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज ने तो एसबीआई की रेटिंग को अपग्रेड कर होल्ड कर दिया है और टारगेट प्राइस ₹888 फिक्स किया है। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि क्रेडिट ग्रोथ मजबूत बनी रहने वाली है। जियोजीत के एनालिस्ट्स का मानना है कि RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) और RoA (रिटर्न ऑन एसेट्स) हेल्दी बना रहेगा। ओवरऑल बात करें तो इसके कवर करने वाले 42 ब्रोकरेजेज में से 34 ने इसे खरीदारी, 7 ने होल्ड और सिर्फ एक ने सेल रेटिंग दी है।

कैसी है सेहत?

वित्त वर्ष 2025 की आखिरी तिमाही में एसबीआई का नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 2.69% उछलकर ₹42,775 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन नेट प्रॉफिट इस दौरान 10% गिरकर ₹18,642.59 करोड़ पर आ गया। हालांकि तिमाही आधार पर बैंक के एसेट क्वालिटी में सुधार दिखा था और ग्रॉस एनपीए 2.07% से गिरकर 1.82% और नेट एनपीए 0.53% से सुधरकर 0.47% पर आ गया। अब एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 19 जुलाई 2024 को यह एक साल के हाई ₹898.80 पर था। इस हाई से 8 महीने में यह 24.38% टूटकर 3 मार्च 2025 को ₹679.65 पर आ गया जोकि एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

SBI Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 10% गिरा, ₹15.90 का डिविडेंड घोषित

HAL Dividend 2025: अगले हफ्ते खास दिन के लिए रहें तैयार, एचएएल करेगी साल के दूसरे डिविडेंड का ऐलान

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।