Varun Beverages Share Price: पेप्सिको (PepsiCo) की दूसरी सबसे बड़ी बॉटलिंग कंपनी वरुण बेवरेजेज के शेयर जब से मार्केट में लिस्ट हुए हैं, दहाड़ ही रहे हैं। इस महीने यह 8 फीसदी से भी अधिक ऊपर चढ़कर आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक अभी यह और ऊपर चढ़ेगा। ब्रोकरेज फर्म BoFA Securities ने इसका टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। इसे ट्रैक करने वाले 20 एनालिस्ट्स में से 17 ने इसे खरीदने की सलाह दी है जबकि तीन ने होल्ड रेटिंग दी हुई है। BoFA इकलौता ऐसा ब्रोकरेज है, जिसने इसका टारगेट प्राइस 1000 रुपये के पार रखा है।
आज इंट्रा-डे में यह 975 रुपये तक पहुंच ही चुका है। आज बीएसई पर यह 4.41 फीसदी की बढ़त के साथ 965 रुपये (Varun Beverages Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5 फीसदी से अधिक उछलकर 975 रुपये पर पहुंचा था।
अब कितना है टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म BoFA Securities ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1030 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि मैक्रोइकनॉमिक स्थिति में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद रेवेन्यू और प्रॉफिट के हिसाब से इसका कारोबार मजबूत बना रहेगा। ब्रोकरेज के मुताबिक यह अपने मार्केट में विस्तार कर रही है और नए प्रोडक्ट ला रही है जिससे कंपनी की ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। ब्रोकरेज के मुताबिक अगले तीन साल में इसका रेवेन्यू सालाना 19 फीसदी और ईपीएस 23 फीसदी की चक्रवृद्धि दर से बढ़ सकता है।
रिटर्न किंग साबित हुआ है Varun Beverages
वरुण बेवरेजेज के शेयर करीब सात साल पहले 8 नवंबर 2016 को मार्केट में लिस्ट हुए थे। इसके शेयर 445 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। अब तक इसने तीन बार जून 2019, मई 2021 और अप्रैल 2022 में 1:2, 1:2, 1:2 के रेश्यो में बोनस शेयर का ऐलान किया था। इसके अलावा इसमे मई 2023 में 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों को 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर में तोड़ने का ऐलान किया था।
अब इन सबको मिलाकर शेयर का भाव एडजस्ट किया जाए तो पिछले साल 18 अक्टूबर 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 481.68 रुपये के भाव (बिना स्प्लिट एडजस्ट किए भाव- 754.35 रुपये) पर था। इसके बाद 11 महीने में यह 102 फीसदी से अधिक उछलकर आज यह 975.00 रुपये (बिना स्प्लिट एडजस्ट किए भाव-1747.15 रुपये) की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।