Delta Corp Share Price: कैसिनो चलाने वाली कंपनी डेल्टा कॉर्प के शेयरों की गिरावट थम ही नहीं रही है। एक दिन पहले सोमवार को यह इंट्रा-डे में 20 फीसदी टूटकर लोअर सर्किट पर आ गया था और आज फिर इसके शेयर इंट्रा-डे में करीब 6 फीसदी टूट गए। आज यह लगातार सातवें दिन कमजोर हुआ है और इन सात दिनों में यह करीब 26 फीसदी कमजोर हुआ है। दिग्गज निवेशक आशीष रमेशचंद्र कचोलिया (Ashish Rameshchandra Kacholia) ने सोमवार को इसके शेयर बेचे थे, जिसका झटका आज दिख रहा है। आज BSE पर यह 1.69 फीसदी की गिरावट के साथ 140.30 रुपये (Delta Corp Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 134.55 रुपये तक आ गया था जो 33 महीने का निचला स्तर है।
दो दिनों में 23% क्यों टूट गया Delta Corp
डेल्टा कॉर्प के शेयर दो दिन में करीब 23 फीसदी टूटे हैं। पिछले हफ्ते शुक्रवार 22 सितंबर को कंपनी को 16822 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला। यह मामला जुलाई 2017 से मार्च 2022 के बीच का है। जीएसटी के डायरेक्टोरेट जनरल ने टैक्स के साथ-साथ ब्याज और जुर्माना मिलाकर 16822 करोड़ रुपये भरने को कहा है। शुक्रवार को इक्विटी मार्केट बंद होने के बाद कंपनी ने जो जानकारी एक्सचेंजों को भेजी, उसके मुताबिक डेल्टा कॉर्प के खिलाफ 11140 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस है और इसकी तीन सब्सिडियरीज-कैसिनो डेल्टिन डेंजोंग, हाईस्ट्रीट क्रूजेज और डेल्टा प्लेजर क्रूजेज के खिलाफ 5682 करोड़ रुपये का नोटिस टैक्स अथॉरिटीज ने भेजा है।
कंपनी का कहना है कि यह नोटिस जो मिला है, वह कैसिनो में सभी खेलों के ग्रॉस बेट वैल्यू पर टैक्स कैलकुलेट करके लगा है, ग्रॉस गेमिंग रेवेन्यू के आधार पर नहीं। इस नोटिस के अलावा एक और वजह से डेल्टा के शेयरों पर दबाव बना, आशीष कचोलिया के शेयरों की बिक्री का।
Ashish Kacholia ने कितने शेयर बेचे?
आशीष कचोलिया ने सोमवार को खुले बाजारों में लेन-देन के जरिए इसके 15 लाख शेयर बेच दिए। यह डेल्टा कॉर्प की 0.56 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। आशीष ने एनएसई पर ब्लॉक डील में ये शेयर बेचे। BSE पर मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक इन शेयरों की बिक्री 114.65 रुपये के भाव पर हुई।