Delta Corp में लगातार सातवें दिन गिरावट, दो दिन में 23% टूटा शेयर, Ashish Kacholia ने बेच दी इतनी हिस्सेदारी

Delta Corp Share Price: कैसिनो चलाने वाली कंपनी डेल्टा कॉर्प के शेयरों की गिरावट थम ही नहीं रही है। एक दिन पहले सोमवार को यह इंट्रा-डे में 20 फीसदी टूटकर लोअर सर्किट पर आ गया था और आज फिर इसके शेयर इंट्रा-डे में करीब 6 फीसदी टूट गए। आज यह लगातार सातवें दिन कमजोर हुआ है और इन सात दिनों में यह करीब 26 फीसदी कमजोर हुआ है

अपडेटेड Sep 26, 2023 पर 3:48 PM
Story continues below Advertisement
Delta Corp के शेयर दो दिन में करीब 23 फीसदी टूटे हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Delta Corp Share Price: कैसिनो चलाने वाली कंपनी डेल्टा कॉर्प के शेयरों की गिरावट थम ही नहीं रही है। एक दिन पहले सोमवार को यह इंट्रा-डे में 20 फीसदी टूटकर लोअर सर्किट पर आ गया था और आज फिर इसके शेयर इंट्रा-डे में करीब 6 फीसदी टूट गए। आज यह लगातार सातवें दिन कमजोर हुआ है और इन सात दिनों में यह करीब 26 फीसदी कमजोर हुआ है। दिग्गज निवेशक आशीष रमेशचंद्र कचोलिया (Ashish Rameshchandra Kacholia) ने सोमवार को इसके शेयर बेचे थे, जिसका झटका आज दिख रहा है। आज BSE पर यह 1.69 फीसदी की गिरावट के साथ 140.30 रुपये (Delta Corp Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 134.55 रुपये तक आ गया था जो 33 महीने का निचला स्तर है।

    सरकार के एक फैसले से Delta Corp के शेयर क्रैश, जानिए क्या है पूरा मामला

    दो दिनों में 23% क्यों टूट गया Delta Corp

    डेल्टा कॉर्प के शेयर दो दिन में करीब 23 फीसदी टूटे हैं। पिछले हफ्ते शुक्रवार 22 सितंबर को कंपनी को 16822 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला। यह मामला जुलाई 2017 से मार्च 2022 के बीच का है। जीएसटी के डायरेक्टोरेट जनरल ने टैक्स के साथ-साथ ब्याज और जुर्माना मिलाकर 16822 करोड़ रुपये भरने को कहा है। शुक्रवार को इक्विटी मार्केट बंद होने के बाद कंपनी ने जो जानकारी एक्सचेंजों को भेजी, उसके मुताबिक डेल्टा कॉर्प के खिलाफ 11140 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस है और इसकी तीन सब्सिडियरीज-कैसिनो डेल्टिन डेंजोंग, हाईस्ट्रीट क्रूजेज और डेल्टा प्लेजर क्रूजेज के खिलाफ 5682 करोड़ रुपये का नोटिस टैक्स अथॉरिटीज ने भेजा है।


    Kundan Edifice की मायूस एंट्री, IPO निवेशक आए इतने घाटे में

    कंपनी का कहना है कि यह नोटिस जो मिला है, वह कैसिनो में सभी खेलों के ग्रॉस बेट वैल्यू पर टैक्स कैलकुलेट करके लगा है, ग्रॉस गेमिंग रेवेन्यू के आधार पर नहीं। इस नोटिस के अलावा एक और वजह से डेल्टा के शेयरों पर दबाव बना, आशीष कचोलिया के शेयरों की बिक्री का।

    Madhusudan Masala की 'स्वादिष्ट' लिस्टिंग, IPO निवेशक पहले ही दिन मालामाल

    Ashish Kacholia ने कितने शेयर बेचे?

    आशीष कचोलिया ने सोमवार को खुले बाजारों में लेन-देन के जरिए इसके 15 लाख शेयर बेच दिए। यह डेल्टा कॉर्प की 0.56 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। आशीष ने एनएसई पर ब्लॉक डील में ये शेयर बेचे। BSE पर मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक इन शेयरों की बिक्री 114.65 रुपये के भाव पर हुई।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Sep 26, 2023 11:12 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।