Madhusudan Masala IPO Listing: मसाला कंपनी मधुसूदन मसाला (Madhusudan Masala) के शेयरों की आज मार्केट में धांसू एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर इसके आईपीओ को भी शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 444 गुना से अधिक भरा था। खुदरा निवेशकों का हिस्सा 592 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 70 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी एंट्री 120 रुपये के भाव पर हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 71.43 फीसदी लिस्टिंग गेन (Madhusudan Masala Listing Gain) मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद मुनाफावसूली के चलते शेयर थोड़े सुस्त हुए हैं। इसके शेयर आज 114 रुपये (Madhusudan Masala Share Price) के भाव पर बंद हुए हैं यानी कि आईपीओ निवेशक 62.86 फीसदी मुनाफे में हैं।
Madhusudan Masala IPO को कैसा मिला था रिस्पांस
मधुसूदन मसाला का 23.80 करोड़ रुपये का आईपीओ 18-21 सितंबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ में निवेशकों ने जमकर पैसे लगाए थे और ओवरऑल यह इश्यू 444.27 गुना भरा था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 86.91 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 574.08 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 592.73 गुना सब्सक्राइब हुआ। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 34 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।
मधुसूदन मसाला 'डबल हाथी' और 'महाराजा' के ब्रांड नाम से 32 से अधिक प्रकार मसाले बनाती है। इसके अलावा यह खड़े मसाले, चाय, राजगीर आटा, पापड़, सोया प्रोडक्क्ट्स भी बेचती है। इसका प्लांट जामनगर के नजदीक इंडस्ट्रियल एरिया हापा में है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसका मुनाफा लगातार बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 44.98 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 81.29 लाख रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में 5.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2023 के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी पर 42.17 करोड़ रुपये का कर्ज है।