Sun TV Shares: सन टीवी नेटवर्क के शेयरों पर आज दिसंबर तिमाही के कारोबारी नतीजों ने ऐसा दबाव बनाया कि यह 6 फीसदी से अधिक टूट गया। दिसंबर तिमाही में कंपनी के ऐड रेवेन्यू में गिरावट आई और मार्जिन पर काफी दबाव रहा। ऐसे में आज शेयरों पर भी दबाव दिखा। इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 6.53 फीसदी फिसलकर 590.00 रुपये पर आ गया। निचले स्तर पर खरीदारी तो हुई लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 4.26 फीसदी की गिरावट के साथ 604.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। ब्रोकरेज फर्मों के रुझान के मुताबिक इस गिरावट को खरीदारी के मौके के तौर पर देखना चाहिए। पिछले साल 20 मार्च 2024 को यह एक साल के निचले स्तर ₹567.65 और 9 अगस्त 2024 को एक साल के हाई ₹921.60 पर था।
Sun TV Network के तिमाही रिजल्ट की खास बातें
सन टीवी नेटवर्क के सेहत की बात करें तो दिसंबर तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 20 फीसदी गिरकर ₹363 करोड़ और रेवेन्यू 10.4% फिसलकर ₹827.6 करोड़ पर आ गया। इस दौरान ऐड रेवेन्यू भी ₹355.43 करोड़ से फिसलकर ₹332.17 करोड़ पर आ गया। ऐड रेवेन्यू में गिरावट के चलते इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन तेजी से गिरकर 63.8% से 53.7% पर आ गया। सन टीवी ने 2.5 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है।
ब्रोकरेज फर्मों का क्या है रुझान?
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने सन टीवी को होल्ड रेटिंग दी है लेकिन दिसंबर तिमाही में उम्मीद से कमजोर स्टैंडएलोन रेवेन्यू और ऐड रेवेन्यू में गिरावट के चलते टारगेट प्राइस घटाकर ₹670 कर दिया है। ब्रोकरेज के मुताबिक इसके मार्जिन को हिंदी चैनल सन नियो के लॉन्च होने से भी झटका लगा। इसके अलावा कंपनी ने यूके की क्रिकेट लीग में आठ फ्रेंचाइजी टीमों के लिए बोली में से एक टीम हासिल कर ली है।
एक और ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजे पर वित्त वर्ष 2025 और वित्त वर्ष 2027 के ईपीएश के अनुमान में 8.4-8.4 फीसदी की कटौती कर दी है। ब्रोकरेज ने इसकी खरीदारी की रेटिंग में कोई बदलाव तो नहीं किया है लेकिन टारगेट प्राइस 1040 रुपये से घटाकर 955 रुपये कर दिया है। नुवामा के मुताबिक सन टीवी का दक्षिण भारत में काफी दबदबा है। जी जैसे नेशनल प्लेयर्स ने सफलतापूर्वक दक्षिण भारत में एंट्री कर ली है और अब सन टीवी उत्तर भारत में पांव फैला रही है लेकिन इसे अधिक स्ट्रैटेजी तैयार करनी होगी। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का ऐड रेवेन्यू बढ़ सकता है। नुवामा का कहना है कि सन टीवी को ओटीटी सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ानी चाहिए और इसे ओरिजिनल कंटेंट तैयार करना चाहिए। इसके साथ ही अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए मूवी राइट्स लेने चाहिए।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।