हर तिमाही 50% से ज्यादा प्रॉफिट ग्रोथ वाली इकलौती कंपनी, क्या आप लगाएंगे दांव?

Anant Raj Limited मार्च 2022 से हर तिमाही 50% से ज्यादा नेट प्रॉफिट ग्रोथ देने वाली इकलौती कंपनी है। रियल एस्टेट और डेटा सेंटर इन्फ्रास्ट्रक्चर में मजबूती के कारण इसने चार साल में निवेशकों को 10 गुना रिटर्न दिया। ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal इस स्टॉक पर काफी बुलिश है। ICRA के अनुसार, डेटा सेंटर सेक्टर में भारी निवेश से कंपनी को बड़ा फायदा मिल सकता है।

अपडेटेड Mar 21, 2025 पर 8:59 PM
Story continues below Advertisement
पिछले चार साल में अनंत राज ने निवेशकों को 10 गुना तक का रिटर्न दिया है।

Anant Raj Target Price: पिछले कुछ समय से भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार कुछ सुस्त थी। इसका असर ज्यादातर कंपनियों के तिमाही नतीजों पर दिखा। उनके मुनाफे में कुछ न कुछ कमी दिखी। लेकिन, BSE पर सिर्फ एक कंपनी ऐसी है, जिसने मार्च 2022 से हर तिमाही में 50% से ज्यादा नेट प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज किया है। यह कंपनी NCR की जानी-मानी रियल एस्टेट डेवलपर अनंत राज लिमिटेड (Anant Raj Limited) है। इसने हाल ही में डेटा सेंटर इन्फ्रास्ट्रक्चर में आक्रामक तरीके से कदम रखा है।

जनवरी 2025 में कंपनी का शेयर ₹935 के ऑल-टाइम हाई तक पहुंचा। हालांकि, उसके बाद इसमें काफी करेक्शन भी हुआ। यह शुक्रवार (21 मार्च 2025) को 5.15% चढ़कर 543.15 पर बंद हुआ। हालांकि, हालिया गिरावट के बावजूद,पिछले चार सालों में अनंत राज ने निवेशकों को 10 गुना तक का रिटर्न दिया है।

Anant Raj का बिजनेस मॉडल क्या है


Ventura Securities के अनुसार, अनंत राज का रिहायशी, कमर्शियल और डेटा सेंटर इन्फ्रास्ट्रक्चर का संतुलित पोर्टफोलियो है। यह इसे रियल्टी सेल्स और लीज रेंटल इनकम दोनों से अच्छा रेवेन्यू देता है। ब्रोकरेज रिपोर्ट में बताया गया, "Anant Raj के पास गुरुग्राम में 220 एकड़ और दिल्ली में 101 एकड़ का प्राइम लैंड बैंक है, जो लॉन्ग-टर्म रेवेन्यू ग्रोथ की गारंटी देता है।"

हर तिमाही में जबरदस्त मुनाफा

दिसंबर 2024 को खत्म हुई तिमाही में, Anant Raj ने ₹110.32 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह पिछले साल की इसी तिमाही के ₹71.83 करोड़ के मुकाबले 54% ज्यादा है। दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने बीती 11 तिमाहियों में 57%-287% तक की सालाना ग्रोथ दर्ज की है।

अनंत राज पर ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal Financial Services ने फरवरी 2025 में Anant Raj को ‘BUY’ रेटिंग देते हुए ₹1,085 का टारगेट प्राइस दिया था। ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "Anant Raj अपने कर्ज को तेजी से कम कर रही है। Q3FY25 के अंत में इसका नेट डेट ₹54 करोड़ रह गया, जो Q2FY25 में ₹96 करोड़ था। मानेसर में 6MW IT लोड डेटा सेंटर पहले से ऑपरेशनल हो चुका है। वहीं, 15MW (मानेसर) और 7MW (पंचकुला) डेटा सेंटर FY25 के अंत तक तैयार हो जाएगा। इससे कंपनी की कुल डेटा सेंटर क्षमता 22MW IT लोड तक पहुंच जाएगी।"

भविष्य में ग्रोथ की संभावना

रेटिंग एजेंसी ICRA का अनुमान है कि भारत में डेटा सेंटर की ऑपरेशनल क्षमता मार्च 2027 तक 2,000-2,100 MW तक बढ़ सकती है, जो दिसंबर 2024 में 1,150 MW थी। इसके लिए FY26-27 में ₹40,000-₹45,000 करोड़ के निवेश की जरूरत होगी। रिपोर्ट यह भी बताती है कि देश में स्थापित और नए डेटा सेंटर प्लेयर्स ने 3.0-3.5 GW क्षमता विकसित करने की योजना बनाई है, जिसमें ₹2.0-₹2.3 लाख करोड़ का निवेश अगले 7-10 सालों में होगा। इसका फायदा अनंत राज को भी मिल सकता है।

यह भी पढ़ें : Waaree Energies पर बुलिश नुवामा, BUY रेटिंग देने के साथ कही ये बड़ी बात

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Mar 21, 2025 8:33 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।