IREDA Shares Rocketed: रिन्यूएबल प्रोजेक्ट्स को फाइनेंशियल सर्विसेज देने वाली इरेडा के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिखा। इसके शेयरों की खरीदारी बढ़ने की एक वजह क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू है जो पिछले हफ्ते 5 जून को खुला था तो दूसरी अहम वजह घरेलू स्टॉक मार्केट में आज खरीदारी का रुझान है। आज बीएसई पर यह 4.95% की बढ़त के साथ ₹183.50 के भाव (IREDA Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 6.69% उछलकर ₹186.55 तक पहुंच गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 15 जुलाई 2024 को यह रिकॉर्ड हाई ₹310 और इस साल 17 मार्च 2025 को एक साल के निचले स्तर ₹137.00 पर था। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर ₹32 में जारी हुए थे और घरेलू स्टॉक मार्केट में यह 29 नवंबर, 2023 को लिस्ट हुआ था।
