Get App

Share Market Crash: इन 4 कारणों से गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 630 अंक टूटा, निफ्टी 24,950 के नीचे फिसला

Share Market Crash: भारतीय शेयर बाजारों में आज 18 जुलाई को तेज गिरावट देखने को मिली। कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेतों ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स, 630.98 अंक या 0.76% गिरकर 81,628.26 पर आ गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 186.2 अंक या 0.74% की गिरावट के साथ 24,925.25 के स्तर पर फिसल गया

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 18, 2025 पर 4:14 PM
Share Market Crash: इन 4 कारणों से गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 630 अंक टूटा, निफ्टी 24,950 के नीचे फिसला
Share Market Crash: विदेशी निवेशक (FIIs) जुलाई में अब तक 3,694.31 करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके हैं

Share Market Crash: भारतीय शेयर बाजारों में आज 18 जुलाई को तेज गिरावट देखने को मिली। कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेतों ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। बीएसई सेंसेक्स दिन के कारोबार में 630 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी एक समय फिसलकर 24,925 के स्तर तक पहुंच गया था। हालांकि कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 501.52 अंक या 0.61 फीसदी टूटकर 81,757.73 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 143.05 अंक या 0.57 फीसदी लुढ़ककर 24,968.40 के स्तर पर आ गया। सबसे अधिक गिरावट बैंकिंग, फाइनेंशियल, इंडस्ट्रियल्स और कैपिटल गुड्स कंपनियों के शेयरों में देखने को मिली।

शेयर बाजार में आज की इस गिरावट के पीछे 4 बड़े कारण रहे-

1. Axis Bank के कमजोर नतीजे

शेयर बाजार की गिरावट की सबसे बड़ी वजह बनी एक्सिस बैंक (Axis Bank) के खराब तिमाही नतीजे। बैंक का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट जून तिमाही में 3% घटकर ₹6,243.72 करोड़ रहा। इस नतीजे के बाद कंपनी के शेयरों में आज 6% तक की तेज गिरावट आई। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बैंक ने अपनी एनपीए की कैटेगराइजेशन और लोन अपग्रेड नीति में बदलाव किया है, जिससे नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें