Share Market Crash: भारतीय शेयर बाजारों में आज 18 जुलाई को तेज गिरावट देखने को मिली। कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेतों ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। बीएसई सेंसेक्स दिन के कारोबार में 630 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी एक समय फिसलकर 24,925 के स्तर तक पहुंच गया था। हालांकि कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 501.52 अंक या 0.61 फीसदी टूटकर 81,757.73 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 143.05 अंक या 0.57 फीसदी लुढ़ककर 24,968.40 के स्तर पर आ गया। सबसे अधिक गिरावट बैंकिंग, फाइनेंशियल, इंडस्ट्रियल्स और कैपिटल गुड्स कंपनियों के शेयरों में देखने को मिली।