Nifty@Record High: इन वजहों से निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर, अब आगे ये है रुझान

Nifty@Record High: रेड जोन में शुरुआत के बावजूद आज सेंसेक्स और निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी तो इंट्रा-डे में रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। जानिए मार्केट को किन बातों से सपोर्ट मिला और अब आगे क्या रुझान है? क्या मार्केट की तेजी आगे भी कायम रहने वाली है? जानिए एक्सपर्ट्स का इसे लेकर क्या कहना है?

अपडेटेड Feb 21, 2024 पर 1:36 AM
Story continues below Advertisement
रेड जोन में शुरुआत के बावजूद आज सेंसेक्स 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 73057.40 और निफ्टी 0.34 फीसदी के उछाल के साथ 22196.95 पर बंद हुआ है।

Nifty@Record High: घरेलू स्टॉक मार्केट में भारी उथल-पुथल रही। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 (Nifty 50) और सेंसेक्स (Sensex) दिन की शुरुआत में रेड जोन में थे। फिर बैंकिंग और मीडिया शेयरों के दम पर उन्होंने पलटी मारी और न सिर्फ अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए बल्कि इंट्रा-डे में निफ्टी ने 22215.6 का रिकॉर्ड हाई लेवल भी छू दिया था। हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि नियर टर्म में मार्केट एक रेंज में ऊपर-नीचे हो सकता है क्योंकि फिलहाल कोई ट्रिगर नहीं है और वोलैटिलिटी काफी हाई है।

Nifty क्यों पहुंचा रिकॉर्ड हाई पर

हैवीवेट स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी


HDFC Bank का वेटेज निफ्टी पर सबसे अधिक है और आज यह करीब 3 फीसदी उछल गया। इसके अलावा एक्सिस बैंक और ICICI बैंक की तेजी से भी मार्केट को अच्छा सपोर्ट मिला। ब्रोकरेज फर्म William O’Neil के हेड (इक्विटी रिसर्च) मयूरेश जोशी का मानना है कि मार्केट को अगले वित्त वर्ष की पहली छमाही में HDFC Bank की कमाई में रिकवरी दिख सकती है और दूसरी छमाही अधिक बेहतर होगी। इसके शेयरों को वैश्विर ब्रोकरेज फर्म सिटी और मॉर्गन स्टैनले के बुलिश रुझान से भी सपोर्ट मिला जिन्होंने मौजूदा लेवल से 40 फीसदी अपसाइड का अनुमान लगाया है।

Whirlpool Share Price: 24% हिस्सेदारी की ब्लॉक डील ने बनाया दबाव, 4% से ज्यादा टूट गए शेयर

मीडिया और रियल्टी शेयरों ने भी दिया सपोर्ट

बैंकिंग शेयरों के अलावा आज मार्केट को मीडिया और रियल्टी शेयरों ने भी अच्छा सपोर्ट किया। दूसरी तरफ आईटी और ऑटो स्टॉक्स में कुछ मुनाफावसूली दिखी लेकिन इनका मार्केट पर अधिक जोर नहीं चल पाया।

बॉन्ड यील्ड में गिरावट

10 साल और 2 साल की अवधि वाले अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड में गिरावट से मार्केट को सपोर्ट मिला। 10 साल की अवधि वाले यूएस ट्रेजरी की यील्ड करीब 0.01 फीसदी गिरकर 4.27 फीसदी और 2 साल की अवधि वाले बॉन्ड की यील्ड 0.04 फीसदी गिरकर 4.6 फीसदी पर आ गई।

रुपये की मजबूती

कच्चे तेल के भाव में नरमी के चलते आज रुपये में मामूली तेजी आई और यह एक डॉलर के मुकाबले 82.97 रुपये के भाव पर बंद हुआ। एक कारोबारी दिन पहले यह 83.01 पर बंद हुआ था। एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) जतिन त्रिवेदी का मानना है कि रुपया 82.80-83.15 की रेंज में ऊपर-नीचे हो सकता है।

Deepak Fertilisers Share Price: इस कांट्रैक्ट के दम पर 10% चढ़ गए शेयर, 15 साल तक की टेंशन खत्म

अब आगे क्या है रुझान

रेड जोन में शुरुआत के बावजूद आज सेंसेक्स 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 73057.40 और निफ्टी 0.34 फीसदी के उछाल के साथ 22196.95 पर बंद हुआ है। हालांकि ब्रोडर मार्केट में बात करें तो निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप में मुनाफावसूली के चलते गिरावट रही। वोलैटिलिटी को मापने वाला India VIX अभी भी 16 के ऊपर बना हुआ है और ट्रेडबुल्स सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च एंड डेटा एनालिटिक्स) सच्चितानंद उत्तेकर का कहना है कि जब तक यह 14-16 की रेंज को तोड़ नहीं देता है, बेंचमार्क निफ्टी किस दिशा में आगे बढ़ेगा, इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार ने निवेशकों को सावधान रहने को कहा है। वीके विजयकुमार के मुताबिक किसी भी समय मार्केट में तेज गिरावट दिख सकती है क्योंकि नियर टर्म में वोलैटिलिटी हाई बने रहने की उम्मीद है।

एंजेल वन के रिसर्च हेड (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव) समीत चवन के मुताबिक बैंकिंग सेक्टर के दम पर निफ्टी 22,400-22,600 पर पहुंच सकता है। अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो या तो निफ्टी में कंसालिडेशन दिख सकती है या इंडेक्स की बजाय कुछ खास शेयरों में ही उतार-चढ़ाव दिख सकता है या बुल्स के लिए मार्केट पर अपना दबदबा बनाए रखना मुश्किल होगा।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 20, 2024 5:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।