शेयर बाजार में पिछले तीन महीनों से तेजी लौट आई है। इस दौरान दो निवेशक काफी आक्रामक तरीके से बाजार में पैसे लगा रहे हैं। पहले FIIs यानी विदेशी संस्थागत निवेशक और दूसरे DIIs यानी घरेलू संस्थागत निवेशक। लेकिन इस सबसे बीच एक निवेशक ऐसा है जो लगातार मार्केट से बाहर निकल रहा है। हम बात कर रहे हैं रिटेल निवेशक यानी बाजार के छोटे निवेशकों की। पिछले 3 महीने में इन छोटे निवेशकों ने करीब 25,000 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए हैं। यानी एक ओर सेंसेक्स और निफ्टी ऊपर जा रहे और दूसरी ओर रिटेल निवेशक बाजार से दूरी बना रहे हैं। रिटेल निवेशकों के इस डर की क्या वजह है?