Get App

शेयर बाजार से क्यों जा रहे छोटे निवेशक? 3 महीने में बेच दिए ₹25,000 करोड़ के शेयर

Share Markets: रिटेल निवेशक पिछले 3 महीनों से शेयर बाजार में लगातार बिकवाली कर रहे हैं। रिटेल निवेशकों ने सबसे पहले मार्च में 16,318 करोड़ के शेयर बेचे, फिर उन्होंने अप्रैल महीने में 2,000 करोड़ के शेयर बेचे और इस महीने मई में भी अब तक वे करीब 7,100 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर बेच चुके हैं

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 28, 2025 पर 6:39 PM
शेयर बाजार से क्यों जा रहे छोटे निवेशक? 3 महीने में बेच दिए ₹25,000 करोड़ के शेयर
Share Markets: पिछले 3 महीने में रिटेल निवेशकों ने करीब 25,000 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए हैं

शेयर बाजार में पिछले तीन महीनों से तेजी लौट आई है। इस दौरान दो निवेशक काफी आक्रामक तरीके से बाजार में पैसे लगा रहे हैं। पहले FIIs यानी विदेशी संस्थागत निवेशक और दूसरे DIIs यानी घरेलू संस्थागत निवेशक। लेकिन इस सबसे बीच एक निवेशक ऐसा है जो लगातार मार्केट से बाहर निकल रहा है। हम बात कर रहे हैं रिटेल निवेशक यानी बाजार के छोटे निवेशकों की। पिछले 3 महीने में इन छोटे निवेशकों ने करीब 25,000 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए हैं। यानी एक ओर सेंसेक्स और निफ्टी ऊपर जा रहे और दूसरी ओर रिटेल निवेशक बाजार से दूरी बना रहे हैं। रिटेल निवेशकों के इस डर की क्या वजह है?

शेयर बाजार में मार्च महीने से तेजी लौट आई है। सेंसेक्स और निफ्टी इस दौरान अपने निचले स्तर से करीब 12 फीसदी तक चढ़ चुके हैं। लेकिन रिटेल निवेशकों इस दौरान लगातार बिकवाली कर रहे हैं। रिटेल निवेशकों ने सबसे पहले मार्च में 16,318 करोड़ के शेयर बेचे, फिर उन्होंने अप्रैल महीने में 2,000 करोड़ के शेयर बेचे और इस महीने मई में भी अब तक वे करीब 7,100 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर बेच चुके हैं।

इन आंकड़ों से साफ है कि रिटेल निवेशक अब शेयर बाजार से पैसा खींचने में लगे हुए हैं। लेकिन दूसरी ओर जो शेयर बाजार के बड़े निवेशक हैं, जैसे- म्यूचुअल फंड्स और विदेशी संस्थागत निवेशक, वे लगातार खरीदार बने हुए हैं। म्यूचुअल फंड्स (MFs) के आंकड़े देखे तो पता चलता है कि मई में उन्होंने अब तक 24,792 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। वहीं इससे पहले अप्रैल में उन्होंने 18,062 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी, जबकि मार्च में उन्होंने 13,459 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) का भी कुछ ऐसा ही ट्रेंड रहा। FIIs ने मार्च महीने से शेयर बाजार में खरीदारी शुरू की और उस महीने उन्होंने 1,718 करोड़ रुपये की खरीदारी की। अप्रैल में उन्होंने 10,732 करोड़ रुपये की खरीदारी और मई महीने में अब तक 15,843 करोड़ रुपये से अधिक की खरीदारी कर चुके हैं। यानी जब रिटेल इनवेस्टर बेच रहे हैं, तो बड़े निवेशक तेजी से खरीदारी कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें