Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों ने मंगलवार 14 जनवरी को जबरदस्त वापसी की और सोमवार के सात महीने के निचले स्तर से उबरते हुए तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। बेहतर ग्लोबल संकेतों, रुपये में मजबूती और दूसरे घरेलू कारणों से निवेशकों का भरोसा वापस लौटा हुआ दिखा। अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी और बड़ी कंपनियों के वैल्यूएशन में स्थिरता ने भी इस रिकवरी को बढ़ावा दिया। बीएसई सेंसेक्स दोपहर तक 308 अंक या 0.4% बढ़कर 76,638 पर और एनएसई निफ्टी 108 अंक या 0.5% बढ़कर 23,194 पर कारोबार कर रहे थे। शुरुआती कारोबार में दोनों इंडेक्स 0.7% तक चढ़े।
कल के क्रैश के बाद आज शेयर बाजार में उछाल के पीछे 5 बड़े कारण रहे-
इस बीच डॉलर इंडेक्स भी 109.95 से घटकर 109.54 पर आ गया, जिससे इमर्जिंग देशों के शेयर बाजारों को राहत मिली। अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड भी स्थिर रही और 10-साल के बॉन्ड की यील्ड अभी 4.77 फीसदी पर है। अब निवेशकों की नजरें आज जारी होने वाले अमेरिकी प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स (PPI) आंकड़ों पर टिकी हुई हैं।
2. रुपया और क्रूड ऑयल के दाम में स्थिरता
भारतीय रुपया आज थोड़ा मजबूत होकर 86.52 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला, जो एक दिन पहले सोमवार को 86.69 के ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंच गया था। डॉलर इंडेक्स में नरमी ने रुपये को सहारा दिया, जिससे आयात पर निर्भर क्षेत्रों को राहत मिली।
क्रूड ऑयल के दाम में भी मंगलवार को कारोबार में गिरावट आई। हालांकि वे अभी 4 महीने के उच्चतम स्तर के करीब बनी हुई हैं। ब्रेंट फ्यूचर्स का भाव 0.27% गिरकर $80.79 प्रति बैरल पर आ गया। रूसी क्रूड ऑयल पर अमेरिका के लगाए नए प्रतिबंधों के बाद भारत और चीन के खरीदार नए सप्लायर्स की तलाश में हैं।
3. महंगाई में नरमी से राहत
भारत की खुदरा महंगाई दर दिसंबर में घटकर 5.22% पर आ गई, जो चार महीने का निचला स्तर है। यह बाजार के अनुमान 5.3%) से कम है। खाने-पीने से जुड़ी चीजों के दाम में गिरावट और क्रूड ऑयल में अस्थायी गिरावट के कारण ग्रामीण और शहरी दोनों ही इलाकों के महंगाई में कमी आई। एनालिस्ट्स का मानना है कि महंगाई में कमी से डिमांड को सपोर्ट मिल सकता है, जो नीति निर्माताओं को राहत दे सकता है।
4. ओवरसोल्ड बाजार ने खरीदारों को किया आकर्षित
मार्केट्स एक्सपर्ट्स ने हालिया गिरावट के चलते कई लार्ज कंपनियों के शेयर भी ओवरसोल्ड जोन में चले गए थे, जिसने खरीदारों का आकर्षित किया है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट, आनंद जेम्स ने बताया, "सोमवार की भारी गिरावट के बाद बुल्स ने फिर से मोर्चा संभाला है। इसकी पहले से उम्मीद की जा रही थी, लेकिन अभी यह सिर्फ एक अस्थायी उछाल जैसा लगता है।"
सिटी इंडिया के रिसर्च हेड सुरेंद्र गोयल ने कहा कि बड़ी कंपनियों के वैल्यूएशन 5 साल के औसत पर लौट आए हैं, जिससे ये मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की तुलना में बेहतर अवसर प्रदान कर रहे हैं।
5. अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी
अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज भारी तेजी देखने को मिली। अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी पोर्ट्स में क्रमशः 7.9 प्रतिशत और 5.8 प्रतिशत की तेजी आई और आज ये दोनों निफ्टी के टॉप गेनर्स बनकर उभरे। ग्रुप के बाकी कंपनियों के शेयरों में तेजी रही। अदाणी पावर में 17% और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन्स 12% से अधिक की उछाल आई, जो अदाणी ग्रुप में निवेशकों के बढ़े हुए भरोसे को दिखाता है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।