Get App

Share Market Down: शेयर बाजार में इन 4 कारणों से गिरावट, सेंसेक्स दिन के हाई से 700 अंक टूटा

Share Market Fall: भारतीय शेयर बाजारों में आज 5 सितंबर को भारी उठापटक देखने को मिली। सेंसेक्स शुरुआती बढ़त गंवाते हुए दिन के हाई से 715 अंक फिसल गया। वहीं निफ्टी लुढ़ककर 24,700 के नीचे चला गया। आईटी शेयरों में बिकवाली और विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी से शेयर बाजार का सेंटीमेंट कमजोर हुआ है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 1:32 PM
Share Market Down: शेयर बाजार में इन 4 कारणों से गिरावट, सेंसेक्स दिन के हाई से 700 अंक टूटा
Share Market Fall: विदेशी निवेशकों ने सितंबर महीने के पहले 4 दिन में करीब ₹4,300 करोड़ की बिकवाली की है

Share Market Fall: भारतीय शेयर बाजारों में आज 5 सितंबर को भारी उठापटक देखने को मिली। सेंसेक्स शुरुआती बढ़त गंवाते हुए दिन के हाई से 715 अंक फिसल गया। वहीं निफ्टी लुढ़ककर 24,700 के नीचे चला गया। आईटी शेयरों में बिकवाली और विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी से शेयर बाजार का सेंटीमेंट कमजोर हुआ है।

सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 318.55 अंक चढ़कर 81,036.56 तक पहुंचा गया। लेकिन दोपहर बाद बिकवाली का दौर शुरु हुआ और यह फिसलकर 80,321.19 पर आ गया। वहीं, निफ्टी 24,621.60 तक गिर गया, जबकि दिन में यह 24,700 के स्तर को पार कर चुका था।

दोपहर 1 बजे के करीब, सेंसेक्स 211 अंक गिरकर 80,506.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50.40 अंकों की गिरावट के साथ 24,683.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार में आज के गिरावट के पीछे 4 बड़े कारण रहे-

1. आईटी शेयरों में दबाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें