Share Market Rise: शेयर बाजार में इन 6 कारणों से तेजी, सेंसेक्स 450 अंक तक उछला, निफ्टी भी 25,400 के पार
Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में आज 18 सितंबर को लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ कारोबार होता दिखा। कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 450 अंकों की छलांग लगाकर 83,141.21 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 115 अंकों की बढ़त के साथ 25,448.95 पर कारोबार कर रहा था। पिछले 14 कारोबार दिन में निफ्टी 1,000 अंकों से अधिक की उड़ान भर चुका है
Share Market Rise: फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती का ऐलान किया है
Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में आज 18 सितंबर को लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ कारोबार होता दिखा। कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 450 अंक तक उछल गया। हालांकि बाद में इसमें थोड़ी मुनाफावसूली देखने को मिली। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 320.25 अंक या 0.39% बढ़कर 83,013.96 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 93.35 अंक या 0.37% चढ़कर 25,423.60 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 14 कारोबार दिन में निफ्टी 1,000 अंकों से अधिक की उड़ान भर चुका है। आज के कारोबार के दौरान सबसे अधिक तेजी आईटी और फार्मा शेयरों में देखने को मिली।
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर बाजार में आज की तेजी के पीछे 6 बड़े कारण रहे-
1. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने की ब्याज दरों में कटौती
शेयर बाजार में आज की तेजी के पीछे सबसे बड़ा कारण अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक का एक फैसला रहा। फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती का ऐलान किया है। यह उसका साल 2025 का पहला रेट कट है। इससे भी अधिक राहत की बात यह रही कि, फेडरल रिजर्व ने इस साल आगे ब्याज दरों में दो और कटौती का संकेत दिया है।
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस कदम शेयर बाजार में विदेशी पूंजी का फ्लो बढ़ सकता है और रुपये में मजबूती आ सकती है। एक्सिस सिक्योरिटीज के सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट (रिसर्च) राजेश पालविया ने कहा, “फेडरल रिजर्व का यह कदम भारतीय बाजारों के लिए पॉजिटिव संकेत है क्योंकि इससे विदेशी निवेशकों की वापसी की संभावनाएं मजबूत होती हैं।”
2. मजबूत ग्लोबल संकेत
ग्लोबल शेयर मार्केट से आज भी पॉजिटिव संकेत मिले। एशियाई शेयर बाजारों में जापान, साउथ कोरिया और शंघाई के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में रहे। हालांकि हांगकांग का हैंग सेंग हल्के गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार बीती रात मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए। लेकिन फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती के बाद निवेशकों का मनोबल ऊंचा बना हुआ है।
3. क्रूड के दाम में गिरावट
क्रू़ड ऑयल की कीमतों में गिरावट भी भारतीय बाजार के लिए राहत लेकर आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, गुरुवार को ब्रेंट क्रूड का भाव 0.16% गिरकर 67.86 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। यह भारत के लिए अच्छा संकेत है क्योंकि इससे इंपोर्ट बिल घटेगा और महंगाई पर दबाव कम होगा।
4. वोलैटिलिटी इंडेक्स में गिरावट
शेयर बाजार में मौजूदा अस्थिरता का संकेत देने वाला वौलेटिलिटी इंडेक्स, इंडिया VIX 2.76% गिरकर 9.96 पर आ गया है। यह दिखाता है कि निवेशक फिलहाल स्थिरता महसूस कर रहे हैं।
5. भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की उम्मीद
भारत-अमेरिका के बीच जारी व्यापार समझौते को लेकर बातचीत से भी शेयर बाजार का सेंटीमेंट बेहतर हुआ है। अमेरिका के ट्रेड नेगोशिएटर ब्रेंडन लिंच इस हफ्ते की शुरुआत में टैरिफ संबंधी मसलों पर चर्चा नई दिल्ली आए।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट्स वी के विजयकुमार ने कहा, "शेयर बाजार में हालिया तेजी अर्निंग्स में सुधार की उम्मीदों और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर बढ़ी उम्मीदों के चलते देखी जा रही है।"
6. आईटी शेयरों में खरीदारी
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से दिसंबर 2024 के बाद पहली बार ब्याज दरों में कटौती किए जाने के बाद आज आईटी शेयरों में जमकर खरीदारी दिखी। इसके चलते निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.5% उछलकर 37,006 पर पहुंच गया। आईटी शेयरों में पिछले तीन दिनों से लगातार तेजी देखी जा रही है।
टेक्निकल एक्सपर्ट्स का क्या है कहना?
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि निफ्टी 25,400–25,600 के दायरे में जा सकता है। हालांकि, 25,280 पर डाउनसाइड मार्कर है और अगर यह इंडेक्स 25,200 के नीचे जाता है, तो शेयर बाजार 24,800 तक फिसल सकता है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।