SRF and Navin Fluorine share price: एसआरएफ लिमिटेड (SRF Ltd) और नवीन फ्लोरीन (Navin Fluorine) दोनों के शेयरों में आज 9 जनवरी को 13% तक की तूफानी तेजी आई। इन दोनों शेयरों में पिछले 3 दिनों से लगातार तेजी जारी है। यह तेजी इस खबर के बाद आई है कि अमेरिकी गैस डिस्ट्रीब्यूटरों ने रेफ्रिजरेंट गैसों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। अमेरिकी गैस डिस्ट्रीब्यूटर, IGas USA ने बताया कि R32 और R125 रेफ्रिजेंट गैस की सप्लाई में रुकावट आई है, जिसके चलते कीमतों में 200 फीसदी का इजाफा किया गया है।