Credit Cards

गिरते बाजार में भी भाग रहे ये 2 शेयर, 13% तक उछला भाव, जानें क्या है वजह

SRF and Navin Fluorine share price: एसआरएफ लिमिटेड (SRF Ltd) और नवीन फ्लोरीन (Navin Fluorine) दोनों के शेयरों में आज 9 जनवरी को 13% तक की तूफानी तेजी आई। इन दोनों शेयरों में पिछले 3 दिनों से लगातार तेजी जारी है। यह तेजी इस खबर के बाद आई है कि अमेरिकी गैस डिस्ट्रीब्यूटरों ने रेफ्रिजरेंट गैसों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है

अपडेटेड Jan 09, 2025 पर 11:25 PM
Story continues below Advertisement
SRF and Navin Fluorine share price: SRF लिमिटेड के शेयर 13.33% और नवीन फ्लोरीन के शेयर 9.43% की बढ़त के साथ बंद हुए

SRF and Navin Fluorine share price: एसआरएफ लिमिटेड (SRF Ltd) और नवीन फ्लोरीन (Navin Fluorine) दोनों के शेयरों में आज 9 जनवरी को 13% तक की तूफानी तेजी आई। इन दोनों शेयरों में पिछले 3 दिनों से लगातार तेजी जारी है। यह तेजी इस खबर के बाद आई है कि अमेरिकी गैस डिस्ट्रीब्यूटरों ने रेफ्रिजरेंट गैसों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। अमेरिकी गैस डिस्ट्रीब्यूटर, IGas USA ने बताया कि R32 और R125 रेफ्रिजेंट गैस की सप्लाई में रुकावट आई है, जिसके चलते कीमतों में 200 फीसदी का इजाफा किया गया है।

ब्रोकरेज फर्म इक्विरैस (Equirus) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि R32 रेफ्रिजरेंट गैस के दाम में 1 डॉलर प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी से SRF लिमिटेड के ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) में करीब 260 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं नवीन फ्लोरीन के ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) में इसके चलते करीब 77 करोड़ रुपये का इजाफा हो सकता है।

दोनों कंपनियों पर क्यों पड़ता है इन बदलावों का असर?

SRF लिमिटेड के पास R32 रेफ्रिजरेंट की कुल क्षमता 29,000 से 30,000 टन है, जबकि नवीन फ्लोरीन के पास करीब 4,500 टन है। नवीन फ्लोरीन को अगले महीने तक R32 की क्षमता में 4,500 टन की और बढ़ोतरी की उम्मीद है। इसके अलावा SRF के पास R125 के लिए भी करीब 7,000 टन की क्षमता है।


R32 रेफ्रिजरेंट का इस्तेमाल एयर कंडीशनिंग और कम तापमान वाले रेफ्रिजरेशन सिस्टम में किया जाता है। यह गर्मी को सोखता है और ठंडी हवा बनाता है। इसी तरह, R125 रेफ्रिजरेंट का इस्तेमाल एयर कंडीशनिंग, रेफ्रिजरेशन और दूसरी इंडस्ट्रीज में भी किया जाता है।

कारोबार के अंत में, SRF लिमिटेड के शेयर 13.33 फीसदी की तेजी के साथ 2,664.35 रुपये के भाव पर बंद हुए। वहीं नवीन फ्लोरीन के शेयर 9.43 फीसदी की बढ़त के साथ 3,822.55 रुपये के भाव पर बंद हुए।

यह भी पढ़ें- TCS Q3 Result: मुनाफे में 12% का तगड़ा उछाल, उम्मीद से बेहतर नतीजे, शेयरहोल्डर्स को बिग डिविडेंड का तोहफा

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।