पेप्सिको (Pepsico) की सबसे बड़ी बॉटलिंग कंपनियों में शुमार वरुण बेवरेजेज के शेयर में बिकवाली का दबाव थम ही नहीं रहा है। गुरुवार 16 जनवरी को ढाई फीसदी की तेजी को छोड़ दें तो लगातार 8 कारोबारी दिनों की गिरावट के बाद आज फिर यह धड़ाम से गिर गया यानी कि 10 कारोबारी दिनों में से 9 में यह कमजोर हुआ और इसमें 16 फीसदी की गिरावट आई। आज की बात करें तो यह 5 फीसदी से अधिक टूटा। दिन के आखिरी में आज BSE पर यह 3.04 फीसदी की गिरावट के साथ 556.95 रुपये के भाव (Varun Beverages Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.05 फीसदी की गिरावट के साथ 545.40 रुपये तक गिर गया था। इसे कवर करने वाले 24 एनालिस्ट्स में से 21 ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है जबकि बाकी ने होल्ड रेटिंग दी है।
Campa ने और बनाया Varun Beverages पर दबाव
तगड़ी मुनाफावसूली के चलते वरुण बेवरेजेज के शेयरों में काफी गिरावट आई है। तीन साल में इसने करीब 400 फीसदी रिटर्न दिया था और अब निवेशक मुनाफा निकाल रहे हैं तो शेयर नीचे आए। इसके अलावा रिलायंस के रिटेल कारोबार के मैनेजमेंट ने दिसंबर तिमाही के नतीजे के साथ कहा कि कुछ राज्यों में स्पार्कलिंग बेवरेज कैटेगरी में इसके बेवरेज प्रोडक्ट कैम्पा की हिस्सेदारी 10 फीसदी से अधिक हो गई है। रिलायंस के मैनेजमेंट का अनुमान है कि इस वित्त वर्ष के आखिरी तक कैम्पा का टर्नओवर 1 हजार करोड़ के पार चला जाएगा। इस बात ने वरुण बेवरेजेज के शेयरों को तोड़ दिया।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
वरुण बेवरेजेज के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 18 जनवरी 2024 को यह 478.48 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 6 महीने में यह करीब 43 फीसदी उछलकर 29 जुलाई 2024 को 682.84 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह 19 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।