Manipal Health IPO: एक और हेल्थकेयर कंपनी बड़ा आईपीओ लाने की तैयारी में, यहां तक पहुंची बात

Manipal Health IPO: देश के 14 राज्यों के 19 शहरों में इसके 37 अस्पताल चलाने वाली मणिपाल हेल्थकेयर आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। इसकी आईपीओ योजना के मुताबिक इश्यू साइज के हिसाब से यह हेल्थकेयर सेक्टर के सबसे बड़े आईपीओ में शुमार होगा। चेक करें इश्यू से जुड़ी पूरी डिटेल्स और कंपनी के बारे में डिटेल्स

अपडेटेड Jan 17, 2025 पर 12:59 PM
Story continues below Advertisement
Manipal Health IPO: टेमासेक के निवेश वाली हॉस्पिटल चेन मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज (Manipal Health Enterprises) आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है।

Manipal Health IPO: टेमासेक के निवेश वाली हॉस्पिटल चेन मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज (Manipal Health Enterprises) आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी बैंकर्स से मिलेगी। आईपीओ के लिए बैंकर्स के साथ अगले महीने बातचीत हो सकती है। यह आईपीओ 100 करोड़ डॉलर का हो सकता है। सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज का आईपीओ अगले साल 2026 में खुल सकता है। अगर यह आईपीओ आता है तो 100 करोड़ डॉलर (8659.51 करोड़ रुपये) के इश्यू साइज के हिसाब से यह हेल्थकेयर सेक्टर के सबसे बड़े आईपीओ में शुमार होगा।

Manipal Health IPO: खास बातें

रिपोर्ट के मुताबिक मणिपाल हेल्थ के 100 करोड़ डॉलर के आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हो सकते हैं। इसके अलावा मौजूदा शेयरहोल्डर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत अपनी हिस्सेदारी भी हल्की करेंगे। अभी इस आईपीओ का साइज 100 करोड़ डॉलर होने की बात चल रही है और अगर ऐसा होता है तो यह हेल्थकेयर सेक्टर के सबसे बड़े आईपीओ में से एक हो सकता है।


Manipal Health की डिटेल्स

रंजन पई ने वर्ष 2010 में मणिपाल हॉस्पिटल्स की शुरुआत की थी। देश के 14 राज्यों के बंगलुरु, मंगलुरु, मैसूर, विजयवाड़ा,सलेम, द्वारका, गोवा, जयपुर, गाजियाबाद, पटियाला, पुणे और कोलकाता समेत 19 शहरों में इसके 37 अस्पताल चल रहे हैं जहां सालाना 70 लाख के करीब मरीजों का इलाज होता है। शुरुआत में इस हॉस्पिटल चेन में पई फैमिली की ही हिस्सेदारी थी, लेकिन बाद में बड़े प्राइवेट इक्विटी फंड्स ने इसमें बड़ी हिस्सेदारी खरीद ली। अब मणिपाल हॉस्पिटल्स की सबसे बड़ी हिस्सेदारी सिंगापुर सोवरेन वेल्थ फंड टेमासेक के पास है। इसके बाद ही पई फैमिली और टीपीजी का नंबर आता है। टेमासके ने अप्रैल 2023 में 200 करोड़ डॉलर में इसकी 41 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी और इसके हिसाब से कंपनी की वैल्यू 40 हजार करोड़ रुपये के करीब बैठ रही है।

GDP Growth Estimates: FY25 के बाद दौड़ेगी भारतीय इकॉनमी, बांग्लादेश में भी होगी तेज रिकवरी

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

Tags: #IPO

First Published: Jan 17, 2025 12:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।