Vedanta Shares: सुस्त मार्केट में क्यों रॉकेट बना वेदांता? इस कारण 7% उछल गए शेयर

Vedanta Share Price: दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता के दम पर आज निफ्टी का मेटल इंडेक्स रॉकेट बन गया और निफ्टी मेटल एक फीसदी से अधिक उछल गया। वेदांता के शेयरों की बात करें तो घरेलू मार्केट में आज सुस्ती के माहौल में भी यह 7 फीसदी उछल गया। जानिए इस तेजी की वजह क्या है और आगे क्या रुझान है?

अपडेटेड Dec 06, 2024 पर 4:29 PM
Story continues below Advertisement
Vedanta Shares: घरेलू मार्केट में आज सुस्ती के माहौल में मेटल शेयरों में खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। निफ्टी के मेटल इंडेक्स एक फीसदी से अधिक उछल गया और इसे सबसे तगड़ा सपोर्ट वेदांता के शेयरों से मिला।

Vedanta Shares: घरेलू मार्केट में आज सुस्ती के माहौल में मेटल शेयरों में खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। निफ्टी के मेटल इंडेक्स एक फीसदी से अधिक उछल गया और इसे सबसे तगड़ा सपोर्ट वेदांता के शेयरों से मिला जो इंट्रा-डे में 7 फीसदी उछल गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा तो उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में BSE पर यह 6.12 फीसदी के उछाल के साथ 501.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.04 फीसदी उछलकर 505.45 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।

आखिर Vedenta के शेयर क्यों बने रॉकेट?

दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि बॉन्ड्स के बदले रखे गए शेयर अब फ्री कर दिए है। सब्सिडियरी कंपनियों ट्विन स्टार होल्डिंग्स, वेल्टर ट्रेडिंग लिमिटेड, वेदांता होल्डिंग्स मॉरीशस (वीएचएमएल), वेदांता होल्डिंग्स मॉरीशस II (वीएचएमएलआईआई) और वेदांता नीदरलैंड इन्वेस्टमेंट बीवी (वीएनआईबीवी) के जरिए इन इक्विटी शेयरों को रिलीज किया गया है। कंपनी की प्रेस रिलीज के मुताबिक 4 दिसंबर 2024 तक बॉन्ड के पूरे बकाया को चुकता कर दिया है।


सब्सिडियरी कंपनी वेदांता रिसोर्सेज फाइनेंस II पीएलसी ने 13.875 फीसदी पर 120 करोड़ डॉलर के गारंटेड बॉन्ड जारी किए थे। इन्हें 2025 में मेच्योर होना था लेकिन फिर इसे वर्ष 2028 तक आगे खिसका दिया गया। वेदांता रिसोर्सेज और इनकी सब्सिडियरीज ट्विन स्टार होल्डिंग्स, वेल्टर ट्रेडिंग, वेदांता होल्डिंग्स मॉरीशस, वेदांता होल्डिंग्स मॉरीशस II और वेदांता नीदरलैंड्स इनवेस्टमेंट्स बीवी की गारंटी पर जारी इन बॉन्ड्स से जुड़े सभी शेयरों को छुड़ा लिया गया है। हालांकि कंपनी का यह भी कहना है कि बॉन्ड्स से जुड़े कंपनी के शेयरों को किसी भी प्रमोटर एंटिटीजज ने गिरवी नहीं रखा था, लेकिन बॉन्ड के बकाया होने तक उन्हें 50 फीसदी से अधिक इक्विटी पर नियंत्रण रखना जरूरी था और डिफॉल्ट जैसी विशेष स्थिति में ही उन्हें अपने एसेट्स को बेचने की मंजूरी मिलती।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

वेदांता के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 8 दिसंबर 2023 को यह 241.55 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 10 महीने में यह करीब 117 फीसदी उछलकर 30 सितंबर 2024 को 523.60 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और इस उठा-पटक के साथ फिलहाल इस हाई से यह करीब 4 फीसदी डाउनसाइड है। अब आगे की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म इक्विरस ने हाल ही में 560 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इसकी कवरेज शुरू की है।

डिस्काउंट एंट्री के बाद और टूटा Suraksha Diagnostic का शेयर, एक्सपर्ट की ये है राय

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Dec 06, 2024 4:28 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।