Credit Cards

रिकॉर्ड हाई से 64% गिरा Vodafone Idea का शेयर, 7 रुपये के नीचे आया भाव, अब लगा नया झटका

Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया और इंडस टावर्स के शेयरों में बुधवार 12 मार्च तेज बिकवाली देखने को मिली। इंडस टावर्स के शेयर जहां 7% गिर गए। वहीं वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 6% तक की गिरावट आई। दोनों स्टॉक्स Nifty 500 के सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले शेयरों में भी शामिल रहे

अपडेटेड Mar 12, 2025 पर 3:40 PM
Story continues below Advertisement
Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया का शेयर अब अपने 2024 के शिखर से 64% नीचे आ चुका है

Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया और इंडस टावर्स के शेयरों में बुधवार 12 मार्च तेज बिकवाली देखने को मिली। इंडस टावर्स के शेयर जहां 7% गिर गए। वहीं वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 6% तक की गिरावट आई। दोनों स्टॉक्स Nifty 500 के सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले शेयरों में भी शामिल रहे। वोडाफोन आइडिया को नया झटका जब लगा, जब इसकी दोनों प्रमुख प्रतिद्वंदी कंपनियों- रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने एलॉन मस्क की कंपनी SpaceX के साथ साझेदारी कर भारत में Starlink की इंटरनेट सेवाएं लाने का ऐलान किया।

इस ऐलान के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जहां हालिया निचले स्तर से रिकवरी जारी है। वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल के शेयर शुरुआती बढ़त के बाद लाल निशान में आ गए।

स्टारलिंक एक सैटेलाइट आधारित हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा है। यह लो-अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट नेटवर्क का इस्तेमाल करके दुर्गम इलाकों तक भी हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाने में सक्षम है। खास बात ये है कि यह पारंपरिक मोबाइल नेटवर्क की तरह टावर या केबल का इस्तेमाल नहीं करता है, बल्कि सैटेलाइट के जरिए सेवाएं देता है। इसके चलते देश की सबसे बड़ी टावर कंपनी, इंडस टावर्स के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली।


इसके अलावा वोडाफोन आइडिया के यूजर्स की घटती संख्या ने भी इसके शेयरों पर दबाव डाला है। टेलीकॉम सेक्टर के हालिया आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में Vodafone Idea को 17.1 लाख ग्राहक गंवाने पड़े, जिससे इसका कुल सब्सक्राइबर बेस घटकर 20.72 करोड़ रह गया है। इससे पहले नवंबर में भी कंपनी ने 15 लाख ग्राहक खोए थे। कंपनी का मार्केट शेयर भी 18.19% से घटकर 18.01% पर आ गया है।

वोडाफोन ने अपने सब्क्राइबर्स की घटती संख्या को रोकने और अपनी टेलीकॉम सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए अगले 2-3 सालों में बड़े पैमाने पर पूंजी निवेश की योजना बना रही है। कंपनी को उम्मीद है कि इससे उसे जियो और एयरटेल के साथ मुकाबला करने में मदद मिलेगी।

हालांकि, Motilal Oswal की रिपोर्ट के मुताबिक, Vodafone Idea का कैपेक्स प्लान तभी संभव होगा, जब उसे नया कर्ज मिले और सरकार से और राहत मिले।

फिलहाल वोडाफोन आइडिया के शेयरों का भाव अब 6% की गिरावट के बाद 7 रुपये के निशान के नीचे आ गया है। शेयर अब अपने 2024 के शिखर से 64% नीचे आ चुका है। वहीं इंडस टावर्स के शेयर 6.7% गिरकर 318.45 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। यह भी अपने 460 रुपये के हालिया शिखर से करीब 31% नीचे है।

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में गिरावट का क्या है कारण? सेंसेक्स दिन के हाई से 800 अंक टूटा, जानें 3 बड़ी वजहें

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।