Credit Cards

Market trend: क्या सेंसेक्स और निफ्टी 8वें कारोबारी सत्र में भी अपनी बढ़त का सिलसिला जारी रख पाएंगे? आज के लिए महत्वपूर्ण लेवल

मार्च महीना बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहा है। इसमें निफ्टी न केवल अपने करेक्शन को दौर से बाहर आया बल्कि इसने अब तक पॉजिटिव रिटर्न भी दिया है। निवेशक अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की 2 अप्रैल की टैरिफ टाइम लाइन का इंतजार कर रहे हैं। इस टाइम लाइन के बाद ग्लोबल ट्रेड वार को लेकर बनी चिंताएं बढ़ सकती हैं

अपडेटेड Mar 26, 2025 पर 9:57 AM
Story continues below Advertisement
बैंक निफ्टी का इंट्राडे चार्ट ओवरबॉट जोन में दिख रहा है। बैंक निफ्टी में मुनाफावसूली कायम रहने के संकेत दिख रहे हैं। इसके लिए 51,100 पर पहला और 50,800 पर अगला बड़ा सपोर्ट दिख रहा है

बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स 26 मार्च को लगातार आठवें सत्र में बढ़त हासिल करने के लिए तैयार हैं। GIFT निफ्टी आज सुबह बढ़त के साथ 23,760 के आसपास कारोबार कर रहा था। मार्च महीना बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहा है। इसमें निफ्टी न केवल अपने करेक्शन को दौर से बाहर आया बल्कि इसने अब तक पॉजिटिव रिटर्न भी दिया है। मंगलवार को बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। मेटल पीएसयू बैंक, तेल एवं गैस शेयरों में तेज गिरावट ने बाजार की बढ़त को सीमित कर दिया। मुनाफावसूली ने मार्केट सेंटीमेंट पर असर डाला। हालांकि आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी ने बाजारों को ऊपर चढ़ने में मदद की। इससे एक और सत्र में तेजी का सिलसिला देखने को मिला।

ब्रॉडर मार्केट का रुझान कमजोर रहा, निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 में 1.1 प्रतिशत और 1.5 प्रतिशत की गिरावट आई। मनीकंट्रोल से बातचीत में रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने कहा, "हम लगातार वैल्यूएशन संबंधी चिंताओं के कारण छोटे-मझोले शेयरों को लेकर सतर्क बने हुए हैं।हाल के करेक्शन के बावजूद, मिड और स्मॉल-कैप स्टॉक अपने 10-ईयर एवरेज से प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। अब चौथी तिमाही के नतीजे मिड और स्मॉल कैप की दिशा साफ करेंगे"।

निवेशक अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की 2 अप्रैल की टैरिफ टाइम लाइन का इंतजार कर रहे हैं। इस टाइम लाइन के बाद ग्लोबल ट्रेड वार को लेकर बनी चिंताएं बढ़ सकती हैं।


आज के सत्र में इन अहम लेवलों पर रखें नजर

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी को पिछले स्विंग हाई पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा। अब निफ्टी के लिए नीचे की ओर 23,300 के आसपास सपोर्ट नजर आ रहा है। निफ्टी की 100-ईएमए भी इस स्तर के पास स्थित है। जब तक निफ्टी 23,300 के ऊपर बना रहता है, हमें 23,300 से 23,800 की बड़ी रेंज के भीतर एक कंसोलीडेशन फेज की उम्मीद नजर आ रही है। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 23,600 पर है। इस स्तर से नीचे जाने पर निफ्टी 23,300 की ओर गिर सकता है। ऊपर की ओर, 23,800 से ऊपर का ब्रेकआउट रैली को आगे बढ़ा सकता है।

Stock Market Live Updates: सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट चाल, IndusInd Bank, Bajaj Finserv, Bharti Airtel टॉप गेनर

सैमको सिक्योरिटीज के तकनीकी विश्लेषक ओम मेहरा ने कहा कि निफ्टी बैंक में हो रही लगातार बढ़त का सिलसिला कल टूट गया। इंडेक्स को एक मजबूत रेजिस्टेंस जोन का सामना करना पड़ा जो इसकी तेजी में ठहराव का संकेत है। अब यह इंडेक्स ओवरस्ट्रेच्ड नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी का इंट्राडे चार्ट ओवरबॉट जोन में दिख रहा है। बैंक निफ्टी में मुनाफावसूली कायम रहने के संकेत दिख रहे हैं। इसके लिए 51,100 पर पहला और 50,800 पर अगला बड़ा सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, 52,100 पर रेजिस्टेंस बना हुआ है। यह रेजिस्टेंस टूटने पर और तेजी आ सकती है। हलांकि एक हल्का करेक्शन इंडेक्स के लिए हेल्दी होगा। इसके बाद अपट्रेंड के अगले चरण का रास्ता खुलेगा।

बाजार के मूड को मापने वाला अहम इंडेक्स निफ्टी पुट-कॉल रेशियो (PCR) 25 मार्च को 1.04 पर आ गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 1.22 पर था। PCR का 0.7 से ऊपर या 1 से अधिक होना इस बात का संकेत है कि व्यापारी कॉल की तुलना में पुट ऑप्शन अधिक बेच रहे हैं। ये तेजी की धारणा के मजबूत होने का संकेत होता है। इसके विपरीत, अगर यह अनुपात 0.7 से नीचे या 0.5 के करीब आता है, तो यह पुट की तुलना में कॉल में अधिक बिक्री को दर्शाता है,जो मंदी का संकेत माना जाता है।

बाजार की अगले 30 दिनों की वोलैटिलिटी का मापक इंडिया VIX, 14.48 के इंट्राडे हाई को छूने के बाद 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 13.64 पर बंद हुआ। बाजार में तेजी को बनाए रखने के लिए,इस इंडेक्स को 14 अंक से नीचे बने रहना होगा।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।