Get App

FII की लगातार बिकवाली, फार्मा पर ट्रंप का वार क्या निफ्टी-बैंक निफ्टी पर डालेगा आज असर, जानें आज कौन से हैं अहम लेवल

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि कल पूरे दिन RESILIENT रहा, अंतिम घंटे में बेस-1 के नीचे टूटा। FII की कैश में भारी बिकवाली दिखी। एफआईआई ने इंडेक्स में बेचा, नेट शॉर्ट 1.47 Lk पर रहा । FII रोज शॉर्ट जोन के नीचे आ रहे हैं। अब 25000 पर मजबूत पकड़ है। 50DEMA टूटा है। फार्मा पर US के 100% टैरिफ से निफ्टी और नीचे खुलेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2025 पर 8:37 AM
FII की लगातार बिकवाली, फार्मा पर ट्रंप का वार क्या निफ्टी-बैंक निफ्टी पर डालेगा आज असर, जानें आज कौन से हैं अहम लेवल
वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 24981-25031(20DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25089-25121/25153 पर है।

Nifty Strategy for Today: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार पांचवें सेशन में गिरावट देखी गई। ग्लोबल बाजारों की कमजोरी ने भारतीय बाजार की गिरावट को बढ़ाने का काम किया है। बाजार जानकारों का कहना है कि ग्लोबल चुनौतियों, मैक्रोइकनॉमिक डेटा और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ताओं के कारण बाजार पर दबाव रह सकता है। ग्लोबल कमोडिटी कीमतों में ग्रोथ, रुपये की कमजोरी और अमेरिकी टैरिफ का असर बाजार की चिंता बढ़ा रही है। ऐसे में फार्मा सेक्टर की ट्रंप की मार क्या आज सेंसेक्स-निफ्टी पर दोहरी चोट पहुंचाएगी। आइए डालते है एक नजर कि आज निफ्टी-बैंक निफ्टी किन लेवल के आसपास खुल सकते है और इनके लिए कौन से लेवल अहम होंगे।

निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 24981-25031(20DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25089-25121/25153 पर है। वहीं पहला बेस 24798-24832

पर है जबकि बड़ा बेस 24666/24710-24749पर है।

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि कल पूरे दिन RESILIENT रहा, अंतिम घंटे में बेस-1 के नीचे टूटा। FII की कैश में भारी बिकवाली दिखी। एफआईआई ने इंडेक्स में बेचा, नेट शॉर्ट 1.47 Lk पर रहा । FII रोज शॉर्ट जोन के नीचे आ रहे हैं। अब 25000 पर मजबूत पकड़ है। 50DEMA टूटा है। फार्मा पर US के 100% टैरिफ से निफ्टी और नीचे खुलेगा।

IT के साथ फार्मा में गिरावट संभव है। निफ्टी बैंक 55000 तोड़ दिया है। पुट राइटर्स कन्विक्शन नहीं, किसी स्तर को बेस/सपोर्ट कहना मुश्किल है। 25000 के नीचे शॉर्ट को होल्ड करें, 24981-25031 के नीचे उछाल में बेचे। सबसे पास 24832-24798 सपोर्ट है। अगर टूटा तो नीचे 24666/24710-24749

सब समाचार

+ और भी पढ़ें