Wipro share price: दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो के शेयर आज 18 अक्टूबर को शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी से अधिक उछल गए। यह तेजी कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद आई है। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि विप्रो के नतीजे उम्मीद से अच्छे रहे हैं और इसने सभी मोर्चों पर अच्छा प्रदर्शन किया है। यहां तक कि कंपनी के रेवेन्यू में तिमाही आधार पर भी ग्रोथ दर्ज की गई, जबकि इससे पहले की 6 तिमाहियों में इसमें गिरावट देखी गई है।
दोपहर 12.45 बजे के करीब, विप्रो के शेयर 4.09 फीसदी की तेजी के साथ 550.40 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। कंपनी के शेयरों में इस साल की शुरुआत से अबतक करीब 15 फीसदी की तेजी आई है, जो लगभग निफ्टी के प्रदर्शन के बराबर है।
विप्रो का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा Q2 में तिमाही आधार पर 7 प्रतिशत बढ़कर 3,209 करोड़ रुपये रहा। यह मनीकंट्रोल के पोल में एनालिस्ट्स की ओर से जताए गए 3,011 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक है। वहीं कंपनी का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 1.5 प्रतिशत बढ़कर 22,302 करोड़ रुपये रहा, जो मनीकंट्रोल के पोल में 22,219 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक है।
तिमाही के दौरान ऑपरेटिंग मार्जिन 30 बेसिस प्वाइंट्स से बढ़कर 16.8 प्रतिशत हो गया, जो अनुमानित 16.4 प्रतिशत से अधिक है। सितंबर तिमाही में विप्रो की कुल बुकिंग बढ़कर 3.56 अरब डॉलर पर पहुंच गई, जो पिछली तिमाही में 3.23 अरब डॉलर थी। बड़े डील की बुकिंग में भी अहम उछाल देखी गई, जो 1.15 अरब डॉलर से बढ़कर 1.49 अरब डॉलर हो गई।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा, "विप्रो की डील पाइपलाइन भी मजबूत है, खासकर BFSI सेक्टर में, जिसके आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर खर्च में तेजी देखी जा रही है।" सितंबर तिमाही के दौरान चार में से तीन बाजारों और छह में से तीन वर्टिकल में ग्रोथ दर्ज की गई। हालांकि, एनर्जी और यूटिलिटी सेक्टर अभी भी लागत की कमी से समस्या जूझ रही हैं। यह सेक्टर 4-5 तिमाहियों से संघर्ष कर रहे हैं।
तिमाही नतीजों के साथ विप्रो ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का भी ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि बोनस शेयर के रिकॉर्ड डेट के लिए आने वाले दिनों में सूचना दी जाएगी। यह साल 2019 के बाद पहला मौका है, जब कंपनी बोनस शेयर जारी करने जा रही है।