Yatra Online Share price : एक महीने में करीब 70% भागा यह ट्रैवल सर्विसेज शेयर, क्या अभी भी इसमें बाकी है दम ?

Yatra Online Share : वित्त वर्ष 2025-28 तक कंपनी की अर्निंग्स में सालाना आधार पर 45 फीसदी ग्रोथ का अनुमान है। यात्रा ऑनलाइन का वैल्युएशन भी आकर्षक है। वित्त वर्ष 2027 के हिसाब से शेयर 26 गुने पर कारोबार कर रहा है। एंटीक ने इस स्टॉक के लिए 197 रुपए का टारगेट दिया है

अपडेटेड Aug 26, 2025 पर 12:23 PM
Story continues below Advertisement
Yatra Online Outlook : वित्त वर्ष 2025-28 तक अर्निंग्स में सालाना आधार पर 45 फीसदी ग्रोथ का अनुमान है। यात्रा ऑनलाइन का वैल्युएशन भी आकर्षक है

Yatra Online Share price : यात्रा ऑनलाइन के शेयर में आज अच्छी तेजी है। शेयर एक महीने में करीब 70 फीसदी दौड़ा है। यात्रा ऑनलाइन में तेजी की वजह पर नजर डालें तो। 20-21 अगस्त को कंपनी की एनालिस्ट मीट थी। जिसमें बताया गया कि कंपनी का कॉर्पोरेट क्लाइंट्स/ MICE (Meetings, Incentives, Conferences & Exhibitions) पर फोकस है। IPO के समय कॉर्पोरेट बुकिंग्स का 45 फीसदी हिस्सा था। अब कॉर्पोरेट बुकिंग्स का हिस्सा बढ़कर 66 फीसदी हो गया है। कॉर्पोरेट बुकिंग्स बढ़ने से मार्जिन में बढ़त संभव है।

वित्त वर्ष 2027 तक कॉर्पोरेट बुकिंग्स का हिस्सा बढ़कर 75 फीसदी होना संभव है। तीसरी तिमाही कंपनी के लिए सबसे अच्छी रहने की संभावना है। वित्त वर्ष 2025-28 तक अर्निंग्स में सालाना आधार पर 45 फीसदी ग्रोथ का अनुमान है। यात्रा ऑनलाइन का वैल्युएशन भी आकर्षक है। वित्त वर्ष 2027 के हिसाब से शेयर 26 गुने पर कारोबार कर रहा है। एंटीक ने इस स्टॉक के लिए 197 रुपए का टारगेट दिया है।

Yatra Online की चाल पर नजर डालें तो फिलहाल 12 बजे के आसपास ये शेयर 4.49 रुपए यानी 3.08 फीसदी की बढ़त के साथ 150 रुपए के ऊपर दिख रहा है। आज की इसका दिन का हाई 155.45 रुपए है। वहीं, इसका दिन का लो 146.36 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 163.50 रुपए और 52 वीक लो 65.51 रुपए है। पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 1.21 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 59.55 फीसदी और 3 महीने में 54.86 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जनवरी से अब तक ये शेयर 29.49 फीसदी भागा है। वहीं, 1 साल में इसमें 9.65 फीसदी की तेजी देखने के मिली है।


Market today : Sensex 550 अंक टूटा, Nifty 24900 के नीचे, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

बताते चलें कि यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड ने 11 जुलाई, 2025 को बताया था कि एनसीएलटी की मुंबई पीठ ने कंपनी की एक विलय योजना को मंजूरी दे दी है। 10 जुलाई, 2025 को स्वीकृत इस अहम कॉर्पोरेट एक्शन से कंपनी छह सहायक कंपनियों का मूल कंपनी, यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड में विलय हो जाएगा। विलय होने वाली कंपनियों में यात्रा टीजी स्टेज़ प्राइवेट लिमिटेड, यात्रा होटल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, यात्रा फॉर बिज़नेस प्राइवेट लिमिटेड, यात्रा कॉर्पोरेट होटल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, ट्रैवल.को.इन प्राइवेट लिमिटेड और यात्रा ऑनलाइन फ्रेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।