Credit Cards

Yatra Online का शेयर 10% गिरकर हुआ लिस्ट, जानें अब स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड?

Yatra Online Shares: यात्रा ऑनलाइन के शेयरों की लिस्टिंग गुरुवार 28 सितंबर को कमजोर रही। कंपनी के शेयर 142 रुपये के IPO प्राइस के मुकाबले करीब 10% गिरकर एनएसई पर 127.50 रुपये और बीएसई पर 130 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। हालांकि बाद में इसने अपने घाटे को कुछ कम किया और कारोबार के अंत में यह बीएसई पर 135.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ

अपडेटेड Sep 28, 2023 पर 4:24 PM
Story continues below Advertisement
Yatra Online के 775 करोड़ रुपये के IPO को 1.61 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था

Yatra Online Shares: यात्रा ऑनलाइन के शेयरों की लिस्टिंग गुरुवार 28 सितंबर को कमजोर रही। कंपनी के शेयर 142 रुपये के IPO प्राइस के मुकाबले करीब 10% गिरकर एनएसई पर 127.50 रुपये और बीएसई पर 130 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। हालांकि बाद में इसने अपने घाटे को कुछ कम किया और कारोबार के अंत में यह बीएसई पर 135.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट (Swastika Investmart) की शिवानी न्याति ने स्टॉक में निवेश को जोखिम भरा बताया और निवेशकों को अपनी पोजिशन से बाहर निकलने की सलाह दी।

Yatra Online के 775 करोड़ रुपये के इनीशियल पब्लिक ऑफर को 1.61 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी ने आईपीओ के तहत 3.09 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा था, जिसके बदले में उसे 4.98 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 सितंबर को खुला और 20 सितंबर को बंद हुआ।

शिवानी ने कहा, "यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग घाटे में हुई। ऐसा शायद कंपनी के अधिक P/E वैल्यूएशन, एयरलाइन टिकटिंग बिजनेस पर उसकी निर्भरता और ट्रैवल इंडस्ट्री में मौजूद तगड़े कॉम्पिटीशन के कारण हुआ है।"


कंपनी ने वित्त वर्ष 2021 और वित्त वर्ष 2022 में घाटा दर्ज किया था। हालांकि वित्त वर्ष 2023 में यह मुनाफे में आई और इसने 7.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। यह मुनाफा भी एक डेफर्ड टैक्स एक्सपेंश के कारण आया, जो भविष्य की अवधि के लाभ के मुकाबले घाटे की भरपाई करने की इजाजत देता है।

यह भी पढ़ें- Marco IPO Listing: 7% प्रीमियम पर शेयरों की एंट्री, ढहते मार्केट में भी उछलकर पहुंचा अपर सर्किट पर

शिवानी न्याति ने कहा, "कुल मिलाकर, यात्रा ऑनलाइन एक जोखिम भरा निवेश है और जिन निवेशकों को IPO के जरिए इसके शेयर मिले हैं, उन्हें इससे निकलने पर विचार करना चाहिए।"

ग्रॉस बुकिंग रेवेन्यू और ऑपरेटिंग रेवेन्यू के लिहाज से Yatra Online देश की तीसरी सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी होने का दावा करती है। कंपनी के पास प्रमुख घरेलू OTA कंपनियों में सबसे अच्छे होटल और एकोमोडेशन टाइ-अप है।

कंपनी ने अपने प्रॉसपेक्ट्स में यह भी कहा था कि वह देश की अग्रणी कॉरपोरेट ट्रैवल सर्विस प्रोवाइडर्स में से एक है। कंपनी के पास देश भर में 813 बड़े कॉरपोरेट कस्टमर्स और 49,800 से अधिक रजिस्टर्ड SME कस्टमर्स है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।