YES Bank ने CA Basque Investments को अलॉट किए 1.28 अरब शेयर

Yes Bank का मार्केट कैप 68,870.31 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक का शेयर 19 अप्रैल को बीएसई पर हरे निशान में 23.94 रुपये पर क्लोज हुआ। फरवरी 2024 में Carlyle Group ने CA Basque Investments के जरिए यस बैंक में 1.3% हिस्सेदारी या 39 करोड़ शेयरों की बिक्री की थी। Yes Bank शेयर पिछले एक साल में 44.7 प्रतिशत चढ़ा है

अपडेटेड Apr 22, 2024 पर 7:18 PM
Story continues below Advertisement
CA Basque Investments एक स्पेशल पर्पस व्हीकल है।

प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) ने CA Basque Investments (CA Basque) को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 1.28 अरब फुली पेड अप इक्विटी शेयर अलोकेट किए हैं। बैंक ने 21 अप्रैल को एक एक्सचेंज फाइलिंग में यह बात कही। फाइलिंग में कहा गया है कि अलोकेशन, 13 दिसंबर 2022 को सीए बास्क को 14.82 रुपये प्रति शेयर वारंट के हिसाब से अलोकेट 1.28 अरब शेयर वारंट के अनुरूप है। शेयर वॉरंट्स को प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट रूट के माध्यम से अलोकेट किया गया था।

CA Basque Investments एक स्पेशल पर्पस व्हीकल है। इसका मालिकाना हक CA Marans Investments (Mauritius) के पास है, जिसे कार्लाइल ग्रुप के सहयोगियों द्वारा मैनेज्ड फंड नियंत्रित करता है। ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म Carlyle Group, यस बैंक में एक निवेशक है।

यस बैंक ने बयान में कहा कि सीए बास्क को जारी किए जा रहे 127,98,80,909 इक्विटी शेयर, 2 रुपये प्रति शेयर की फेस वैल्यू वाले बैंक के मौजूदा इक्विटी शेयरों के साथ सभी मामलों में बराबर रैंक पर होंगे। यहां तक कि डिविडेंड के मामले में भी। अलॉटमेंट के बाद यस बैंक की कुल इश्यूड और पेड अप शेयर कैपिटल 5,753 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,009 करोड़ रुपये हो गई है।


सालभर में करीब 45% चढ़ा Yes Bank शेयर

Yes Bank का शेयर 22 अप्रैल को बीएसई पर 5 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ 25.21 रुपये पर क्लोज हुआ। बैंक का मार्केट कैप 72,523.83 करोड़ रुपये हो गया है। शेयर पिछले एक साल में 60 प्रतिशत चढ़ा है। यस बैंक शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 32.81 रुपये है, जो 9 मई 2024 को देखा गया था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 14.10 रुपये 23 अक्टूबर 2023 को दर्ज किया गया था।

फरवरी में Carlyle Group ने बेचे थे 1.3% शेयर

फरवरी 2024 में Carlyle Group ने CA Basque Investments के जरिए यस बैंक में 1.3% हिस्सेदारी या 39 करोड़ शेयरों की बिक्री की थी। इस ट्रांजेक्शन के बाद Carlyle Group की यस बैंक में शेयरहोल्डिंग घटकर 5.08% पर आ गई।

Hindustan Zinc: सरकार कर सकती है Offer for Sale का ऐलान, CEO ने बताई ये अहम बात

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Apr 22, 2024 7:52 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।