Credit Cards

YES Bank-Jindal Steel में बढ़ सकता है म्यूचुअल फंडों का निवेश, AMFI की इस कसरत से Nykaa-Zomato को झटका

एसेट मैनेजमेंट कंपनियों की एसोसिएशन AMFI की छमाही कसरत में नायका-जोमैटो जैसे शेयरों को झटका लगा सकता है। वहीं यस बैंक, केनरा बैंक और जिंदल स्टील जैसे शेयरों को फायदा मिल सकता है। एएमएफआई लॉर्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप की कैटेगरी में बड़ा बदलाव कर सकती है। जानिए इन कैटेगरी का इस्तेमाल क्या है और इसका शेयरों में निवेश पर क्या असर होता है

अपडेटेड Apr 04, 2023 पर 1:01 PM
Story continues below Advertisement
म्यूचुअल फंड कंपनियां इक्विटी फंड की कई स्कीमें पेश करती हैं जैसे कि लॉर्ज कैप फंड, लॉर्ज एंड मिडकैप फंड, मिड कैप फंड और स्मॉल कैप फंड। इन सभी फंड्स के पैसों को स्कीम के नाम के हिसाब से उस कैटेगरी के शेयरों में निवेश किया जाता है।

सेबी से मान्यता प्राप्त म्यूचुअल फंडों की सभी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों की एसोसिएशन AMFI की छमाही कसरत शुरू हो गई है। हर छह महीने पर तैयार होने वाले स्टॉक्स की कैटेगरी में इस बार नायका (Nykaa) और जोमैटो (Zomato) को झटका लग सकता है तो यस बैंक (Yes Bank), जिंदल स्टील एंड पावर (Jindal Steel & Power-JSPL) जैसे स्टॉक्स को फायदा मिल सकता है। नुवामा की रिपोर्ट के मुताबिक यस बैंक, केनरा बैंक, आईडीबीआई बैंक, जिंदल स्टील एंड पावर और टीवीस मोटर को लॉर्ज कैप कैटेगरी में रखा जा सकता है। फिलहाल ये शेयर मार्केट कैप के हिसाब से 106 से 120 के बीच स्थित हैं। छह महीने के औसतन मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-100 शेयरों को लॉर्ज कैप में रखा जाता है।

MidCap कैटेगरी में क्या हो सकता है बदलाव

लॉर्ज कैप कैटेगरी में कुछ स्टॉक्स में रखा जा सकता है तो दूसरी तरफ लॉर्ज कैप की कैटगेरी से जोमैटो (Zomato), एफएसएन ई-कॉमर्स यानी नायका (FSN E-Commerce-Nykaa), टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi), जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy), इंडस टॉवर्स (Indus Towers) और पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries) फिसलकर मिडकैप में आ सकते हैं। वहीं स्माल कैप से बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra), आईआईएफएल फाइनेंस (IIFL Finance), भारत डायनेमिक्स (Bharat Dynamics), पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sindh Bank) न्यू इंडिया एश्योरेंस (New India Assurance) और आईआरबी इंफ्रा (IRB Infra) जैसे शेयर मिडकैप में आ सकते हैं। मिडकैप कैटेगरी में ऐसे स्टॉक्स को रखा जाता है जो औसतन छह महीने के मार्केट कैप के आधार पर 101 से 250वें स्थान पर हैं।


Twitter के सपोर्ट से 30% उछला Dogecoin, लेकिन इसी क्रिप्टो को लेकर Elon Musk झेल रहे मुकदमा

SmallCap कैटेगरी में यह होगा बदलाव

टाटा टेलीसर्विसेज (Tata Teleservices), निप्पन लाइफ (Nippon Life), पीरामल फार्मा (Piramal Pharma), क्लीन साइंस (Clean Science), ब्लू डार्ट (Blue Dart), फाइन ऑर्गेनिक्स (Fine Organics) और जिलेट इंडिया (Gillette India) मिडकैप से फिसलकर स्मॉल कैप में आ सकते हैं। इसके अलावा रेडिएंट कैश मैनेजमेंट (Radiant Cash Management), शाह पॉलीमर्स (Sah Polymers), दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स (Divgi Torqtransfer Systems) और ग्लोबल सर्फेसेज (Global Surfaces) स्मॉल कैप केटेगरी में रखे जा सकते हैं।

Mankind Pharma IPO: इस महीने खुलेगा कॉन्डोम कंपनी का आईपीओ, ऑफर फॉर सेल का होगा पूरा इश्यू 

इन कैटेगरी का क्या होता है इस्तेमाल

म्यूचुअल फंड कंपनियां इक्विटी फंड की कई स्कीमें पेश करती हैं जैसे कि लॉर्ज कैप फंड, लॉर्ज एंड मिडकैप फंड, मिड कैप फंड और स्मॉल कैप फंड। इन सभी फंड्स के पैसों को स्कीम के नाम के हिसाब से उस कैटेगरी के शेयरों में निवेश किया जाता है। एएमएफआई की साइट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक लॉर्ज कैप फंड में 80 फीसदी पैसा लॉर्ज कैप शेयरों, लॉर्ज एंड मिडकैप फंड का 35 फीसदी लॉर्ज कैप और 35 फीसदी मिड कैप शेयरों, मिडकैप फंड का 65 फीसदी मिड कैप शेयरों और स्मॉल कैप फंड में कम से कम 65 फीसदी निवेश स्मॉल कैप शेयरों में होता है। AMFI स्टॉक्स को उनके मार्केट कैप के आधार पर कैटेगरी में डालती है। इस पर एक्टिव इक्विटी फंड मैनेजर किसी स्कीम में शेयरों की संख्या को घटाते-बढ़ाते रहते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।