Get App

यस बैंक को लेकर बड़ी खबर, SBI जापान की SMBC को बेचगी अपनी 13.19% हिस्सेदारी, शेयर 10% उछला

YES Bank Shares: प्राइवेट सेक्टर के लेंडर यस बैंक को लेकर एक बड़ी खबर आई है। भारतीय स्टेट बैंक ने यस बैंक में अपनी करीब सवा 13 फीसदी हिस्सेदारी को जापान की एक बैंक को बेचने का फैसला किया है। यह पूरी डील करीब 8,889 करोड़ रुपये में होगी। जापान के जिस बैंक को हिस्सेदारी बेची जा रही है, उसका नाम सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन यानी SMBC

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 09, 2025 पर 6:37 PM
यस बैंक को लेकर बड़ी खबर, SBI जापान की SMBC को बेचगी अपनी 13.19% हिस्सेदारी, शेयर 10% उछला
YES Bank Shares: SBI के पास फिलहाल यस बैंक की 23.97% हिस्सेदारी है

YES Bank Shares: प्राइवेट सेक्टर के लेंडर यस बैंक को लेकर एक बड़ी खबर आई है। भारतीय स्टेट बैंक ने यस बैंक में अपनी करीब सवा 13 फीसदी हिस्सेदारी को जापान की एक बैंक को बेचने का फैसला किया है। यह पूरी डील करीब 8,889 करोड़ रुपये में होगी। जापान के जिस बैंक को हिस्सेदारी बेची जा रही है, उसका नाम सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन यानी SMBC है। शेयर बाजार पहले से ही इस खबर के आने की उम्मीद लगाए बैठा था। यस बैंक के शेयरों में आज 9 मई को कारोबार के दौरान करीब 10 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली और इसका भाव तीन महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। यस बैंक को लेकर यह पूरी डील क्या है, आइए समझते हैं

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बोर्ड ने आज 9 मई को एक बैठक की। इस बैठक में फैसला लिया गया कि एसबीआई अपनी 13.19 फीसदी हिस्सेदारी को जापान की कंपनी SMBC को बेचेगी। SMBC, सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप की एक कंपनी है, जो जापान का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है। यानी अब यस बैंक में एक जापानी बैंक की हिस्सेदारी होने जा रही है। स्टेट बैंक ने बताया कि वह अपने करीब 413 करोड़ शेयरों को SBMC को बेचेगी। इन शेयरों को प्रति शेयर 21.5 रुपये के भाव पर बेचा जाएगा और इस डील की कुल वैल्यू करीब-करीब 8,889 करोड़ रुपये होगी।

इस खबर के चलते यस बैंक के शेयरों में आज 9 मई को जोरदार खरीदारी देखने को मिली। यस बैंक के शेयरों का भाव 10 फीसदी चढ़कर 20.05 रुपये के भाव पर पहुंच गया। 5 फरवरी के बाद पहली बार यस बैंक के शेयरों को इस लेवल पर कारोबार करते हुए देखा जा रहा है। अब देखना होगा कि सोमवार 12 मई को शेयर बाजार खुलने के बाद इस शेयरों में कैसा रिएक्शन देखने को मिलता है।

आपको बता दें कि SBI के पास फिलहाल यस बैंक की 23.97% हिस्सेदारी है। करीब 5 साल पहले यस बैंक एक समय दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गया था। इसके बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने इसे बचाने के लिए हस्तक्षेप किया और फिर मार्च 2020 में भारतीय स्टेट बैंक की अगुआई में देश के कई बैंकों और फाइनेंशियल कंपनियों ने यस बैंक में पूंजी लगाई। इसी के बदले एसबीआई को यस बैंक में हिस्सेदारी मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें