Yes Bank का शेयर चार साल बाद ₹30 के पार, चार्ट से मिल रहे ये संकेत

Yes Bank Share Price: यस बैंक (Yes Bank) ने जब से खुलासा किया है कि इसमें HDFC Bank अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने वाला है, इसके शेयर लगातार ऊपर चढ़ते जा रहे हैं। करीब चार साल बाद आज इसके शेयरों ने 30 रुपये का लेवल पार कर दिया। इससे पहले बैंक के शेयरों ने आखिरी बार 15 जून 2020 को आखिरी बार यह लेवल पार किया था और वह भी इंट्रा-डे में

अपडेटेड Feb 07, 2024 पर 4:17 PM
Story continues below Advertisement
चार ही महीने में Yes Bank के शेयरों ने निवेशकों के पैसों को डबल से अधिक कर दिया।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Yes Bank Share Price: यस बैंक (Yes Bank) ने जब से खुलासा किया है कि इसमें HDFC Bank अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने वाला है, इसके शेयर लगातार ऊपर चढ़ते जा रहे हैं। करीब चार साल बाद आज इसके शेयरों ने 30 रुपये का लेवल पार कर दिया। इससे पहले बैंक के शेयरों ने आखिरी बार 15 जून 2020 को आखिरी बार यह लेवल पार किया था और वह भी इंट्रा-डे में। 15 जून 2020 को यह इंट्रा-डे में 30.65 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था लेकिन दिन के आखिरी में 29.05 रुपये पर बंद हुआ था।

    आज की बात करें तो BSE पर यस बैंक के शेयर 19.82 फीसदी उछलकर 30.50 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया। मुनाफावसूली ने भी इसके शेयरों पर खास असर नहीं डाला। दिन के आखिरी में आज BSE पर यह 17.35 फीसदी की बढ़त के साथ 29.83 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। क्लोजिंग के हिसाब से 30 रुपये के पार यस बैंक BSE पर 10 जून 2020 को बंद हुआ था। उस दिन यह 30.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।

    Veg or Non-veg:  वेज या नॉन-वेज? जेब को आया यह पसंद, क्रिसिल की रिपोर्ट से खुलासा


    HDFC Bank की कितनी हो जाएगी हिस्सेदारी

    केंद्रीय बैंक RBI ने 5 फरवरी को HDFC Bank को इस बात के लिए मंजूरी दे दी कि यह यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 9.50 फीसदी कर सकता है। दिसंबर 2023 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से अभी यस बैंक में इसकी 3 फीसदी हिस्सेदारी है। यस बैंक ने इस मंजूरी के बारे में एक्सचेंज फाइलिंग में 6 फरवरी को खुलासा किया। इस खुलासे पर 6 फरवरी को यस बैंक के शेयर 11 फीसदी से अधिक उछाल के साथ बंद हुए और आज भी यह 12 फीसदी से अधिक चढ़ गया। एचडीएफसी बैंक को अपनी होल्डिंग एक साल के भीतर बढ़ानी है और अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो इसे फिर से मंजूरी लेनी होगी।

    Yes Bank के शेयरों में एक साल में कैसा रहा उतार-चढ़ाव

    एक साल में यस बैंक के शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 23 अक्टूबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 14.10 रुपये पर था। इस लेवल से चार महीने में ही यह करीब 116 फीसदी उछलकर आज कई साल के हाई 30.50 रुपये पर पहुंच गया था यानी चार ही महीने में इसने निवेशकों के पैसों को डबल से अधिक कर दिया।

    इस सौदे के दम पर Paytm में शानदार रिकवरी, शेयर पहुंचे अपर सर्किट पर

    चार्ट पर क्या है संकेत

    यस बैंक के शेयर चार्ट पर मजबूत संकेत दे रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज के मुताबिक यह 20-, 50-. 100- और 200- दिनों के EMA (एक्स्पोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर है जो मजबूत संकेत है। वहीं इसने आज इंट्रा-डे में 26.4, 27.4 के रेजिस्टेंस लेवल को पार कर दिया। डाउनसाइड बात करें तो इसे 23.7, फिर 22.0 और फिर 21.0 पर सपोर्ट मिल रहा है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Jeevan Deep Vishawakarma

    Jeevan Deep Vishawakarma

    First Published: Feb 07, 2024 2:52 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।