फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) के शेयर RBI के कड़े रुख के चलते लगातार तीन कारोबारी दिनों में लोअर सर्किट पर आ गए थे। हालांकि इसके बाद इसमें शानदार तेजी लौटी और आज लगातार दूसरे कारोबारी दिनों इसमें शानदार तेजी दिख रही है। आज की बात करें तो पेटीएम के शेयर इंट्रा-डे में BSE पर 10 फीसदी उछलकर 496.75 रुपये (Paytm Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते इसमें थोड़ा उतार-चढ़ाव दिखा लेकिन दिन के आखिरी में इसी अपर सर्किट पर यह बंद हुआ।
Paytm के शेयरों में क्यों है तेजी का रुझान
लगातार तीन कारोबारी दिनों में 42 फीसदी टूटने के बाद मंगलवार 6 फरवरी को इसके शेयर संभले थे और इंट्रा-डे में 7% उछल गए थे। कारोबार की समाप्ति पर यह 3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। इसके शेयरों की तेजी आज भी जारी है और आज तो यह 10 फीसदी के उछाल के साथ अपर सर्किट पर पहुंच गया। कुछ दिनों पहले मॉर्गन स्टैनले ने इसके 50 लाख शेयर खरीदे थे जो इसकी 0.79 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। हालांकि तब RBI के एक्शन के कड़े दबाव में शेयर संभल नहीं पाए। हालांकि अब इसमें रिकवरी दिख रही है। एक बार फिर इसमें जोरदार खरीदारी हुई है और 103 करोड़ रुपये के शेयरों यानी 0.3 फीसदी हिस्सेदारी का लेन-देन हुआ है। हालांकि ये शेयर खरीदे किसने और बेचे किसने, यह खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन इसने शेयरों की चाल को लेकर माहौल जरूर पॉजिटिव कर दिया।
RBI के एक्शन के बाद क्या-क्या हुआ
केंद्रीय बैंक RBI ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक बिजनेस पर कई प्रतिबंध लगा दिए जो 29 फरवरी से प्रभावी होगा। 29 फरवरी के बाद से यह नए डिपॉजिट्स नहीं ले सकेगा और क्रेडिट ट्रांजैक्शंस भी रुक जाएंगे। इसके चलते शेयरों में खलबली मच गई और यह एक बार तो 400 रुपये के नीचे तक आ गया था। इसे लेकर पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा लगातार कोशिशें कर रहे हैं कि अब कंपनी को लेकर अधिक निगेटिव माहौल न बन पाए। कंपनी ने उन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया जिसमें ED जांच की बात कही गई थी।