Yes Bank में 16% का उछाल, चुनावी साल में नतीजे से पहले ऐसा रहा है रुझान, चार्ट पर ये है स्थिति

Yes Bank Share Price: चुनावी वर्ष में आमतौर पर स्टॉक मार्केट में शानदार तेजी का रुझान रहता है और निजी सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) की बात करें तो इसमें भी अच्छी-खासी तेजी रही है। इस साल यस बैंक के शेयर अब तक करीब 16 फीसदी उछल चुके हैं और पिछली बार वर्ष 2019 में चुनावी माहौल में इतनी ही अवधि में यस बैंक के शेयर करीब 21 फीसदी ऊपर चढ़े थे

अपडेटेड Jan 26, 2024 पर 2:57 PM
Story continues below Advertisement
Yes Bank के शेयर पिछले साल 23 अक्टूबर 2023 को एक साल के निचले स्तर 14.10 रुपये पर थे। इसके बाद महज ढाई महीने में ही यह 86 फीसदी से अधिक उछलकर करीब 10 दिन पहले 16 जनवरी 2024 को एक साल के हाई 26.25 रुपये पर पहुंचा था।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Yes Bank Share Price: चुनावी वर्ष में आमतौर पर स्टॉक मार्केट में शानदार तेजी का रुझान रहता है और निजी सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) की बात करें तो इसमें भी अच्छी-खासी तेजी रही है। इस साल यस बैंक के शेयर अब तक करीब 16 फीसदी उछल चुके हैं और पिछली बार वर्ष 2019 में चुनावी माहौल में इतनी ही अवधि में यस बैंक के शेयर करीब 21 फीसदी ऊपर चढ़े थे। हालांकि 2019 में चुनावी माहौल के अलावा शेयरों को जनवरी के शुरुआती दिनों में दिसंबर तिमाही के आने वाले नतीजे से सपोर्ट मिला और इस बार ऐसी ही स्थिति है। 2019 में 23 जनवरी को दिसंबर 2018 तिमाही के नतीजे आए थे और इस बार 27 जनवरी को आने वाला है।

    Yes Bank Shares: 2019 vs 2024

    पहले वर्ष 2019 की बात करें तो यस बैंक के शेयर 31 दिसंबर 2018 को 181.75 रुपये के भाव पर बंद हुए थे और फिर 25 जनवरी 2019 तक यह करीब 21 फीसदी उछलकर 219.65 रुपये पर पहुंच गया। दिसंबर 2018 तिमाही के नतीजे 23 जनवरी 2019 को आए थे। इसके बाद पूरे वित्त वर्ष 2019 के वित्तीय नतीजे आने तक यह शेयर 237.70 रुपये तक पहुंच गया। उस साल इसके सालाना नतीजे 25 अप्रैल 2019 को आए थे।


    वहीं अब इस साल 2024 की बात करें तो बैंक के शेयर 2023 के आखिरी कारोबारी दिन 29 दिसंबर 2023 को 21.46 रुपये के भाव पर बंद हुए थे और अब 25 जनवरी 2024 तक यह करीब 16 फीसदी उछलकर 24.88 रुपये पर पहुंच चुका है। दिसंबर तिमाही के नतीजे 27 जनवरी को आने वाला है।

    चार्ट पर कैसी है Yes Bank की स्थिति

    यस बैंक के शेयर 20-, 50,100- और 200-दिनों के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर है जो मजबूती का संकेत है। इसके शेयरों को अभी 24.6, फिर 24.4 और फिर 24 रुपये के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ अपसाइड बात करें तो इसे 25.2, फिर 25.6 और फिर 25.8 रुपये के लेवल पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ रहा है।

    दो दिन में 9% टूटकर संभला IDFC First Bank, अब आगे क्या है रुझान

    कैसी रही है एक साल में शेयरों की स्थिति

    यस बैंक के शेयर पिछले साल 23 अक्टूबर 2023 को एक साल के निचले स्तर 14.10 रुपये पर थे। इसके बाद महज ढाई महीने में ही यह 86 फीसदी से अधिक उछलकर करीब 10 दिन पहले 16 जनवरी 2024 को एक साल के हाई 26.25 रुपये पर पहुंचा था। हालांकि फिर कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में यह हल्का कमजोर हुआ और इस हाई लेवल से यह 5 फीसदी से भी अधिक डाउनसाइड है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Jeevan Deep Vishawakarma

    Jeevan Deep Vishawakarma

    First Published: Jan 26, 2024 2:56 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।