Yes Bank Share Price: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Yes Bank को नया साल 2024 काफी रास आ रहा है। पिछले साल के आखिरी कारोबारी दिन यानी 29 दिसंबर को इसके शेयरों ने जो स्पीड पकड़ी, वह नए साल में भी जारी रही। तीन कारोबारी दिनो में यह 13 फीसदी से अधिक उछलकर आज एक साल के हाई पर पहुंच गया। 28 दिसंबर को यह बीएसई पर 20.88 रुपये के भाव पर था और अब तीन कारोबारी दिनों में यह उछलकर एक साल के हाई 23.71 रुपये पर पहुंच गया। आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी यह 2.47 फीसदी की बढ़त के साथ 23.20 रुपये पर बंद हुआ है। सेंसेक्स आज आधे फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है।
शेयरों में किस कारण है तेजी का रुझान
बैंक ने 27 दिसंबर की शाम को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि इसके एंप्लॉयीज और निकट संबंधियों के लिए इसके शेयरों की ट्रेडिंग दिसंबर तिमाही के नतीजे आने के 48 घंटे बाद तक बंद रहेगी। हालांकि नतीजे के लिए बोर्ड की बैठक कब होगी, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। इसके अगले ही दिन यानी पिछले साल के आखिरी कारोबारी दिन यस बैंक के शेयर ढाई फीसदी से अधिक उछल गए। उसके अगले कारोबारी दिन यानी इस साल 2024 के पहले दिन 1 जनवरी को 5 फीसदी से अधिक उछल गए।
यह उछाल इसलिए आई क्योंकि एक दिन पहले 31 दिसंबर को बैंक ने जानकारी दी थी कि 48 हजार करोड़ रुपये के एनपीए की बिक्री से इसे 150 करोड़ रुपये मिले हैं। बैंक ने 17 दिसंबर 2022 को जेसी फ्लावर्स को अपने एनपीए पोर्टफोलियो को बेच दिया था। बैंक को यह रकम सिक्योरिटी रिसीट्स पोर्टफोलियो में एक ट्रस्ट से मिले हैं। इस खुलासे के अगले दिन बैंक के शेयर उछल गए जो आज भी जारी रही।
Yes Bank में अब आगे क्या है रुझान
ब्रोकरेज ICIC डायरेक्ट के मुताबिक यस बैंक के शेयर 20-, 50-, 100- और 200- दिनों के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर हैं जो पॉजिटिव संकेत हैं। आज यह 23.3 के अहम रेजिस्टेंस लेवल को पार कर गया था लेकिन कायम नहीं रह सका। इसके लिए अगला रेजिस्टेंस 24 और फिर 24.9 पर है। वहीं डाउनसाइड बात करें तो इसे 21.7, फिर 20.8 और फिर 20.1 पर सपोर्ट मिल रहा है।
मार्केट एक्सपर्ट प्रकाश गाबा के मुताबिक इस शेयर में 30 रुपये के लेवल पर ब्रेकआउट है। चार्ट पर जो पैटर्न बन रहा है, उसके हिसाब से यह शेयर 150 रुपये के भाव तक पहुंच सकता है। हालांकि उसके पहले 100 रुपये के लेवल पर भी रेजिस्टेंस झेलना पड़ेगा। उन्होंने इस शेयर में 5 साल के हिसाब से निवेश स्ट्रैटेजी अपनाने को कहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।