Get App

Yes Bank को भा रहा नया साल, कमजोर मार्केट में भी शेयर 52 हफ्ते के हाई पर

Yes Bank Share Price: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Yes Bank को नया साल 2024 काफी रास आ रहा है। पिछले साल के आखिरी कारोबारी दिन यानी 29 दिसंबर को इसके शेयरों ने जो स्पीड पकड़ी, वह नए साल में भी जारी रही। तीन कारोबारी दिनो में यह 13 फीसदी से अधिक उछलकर आज एक साल के हाई पर पहुंच गया

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jan 02, 2024 पर 7:21 PM
Yes Bank को भा रहा नया साल, कमजोर मार्केट में भी शेयर 52 हफ्ते के हाई पर

Yes Bank Share Price: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Yes Bank को नया साल 2024 काफी रास आ रहा है। पिछले साल के आखिरी कारोबारी दिन यानी 29 दिसंबर को इसके शेयरों ने जो स्पीड पकड़ी, वह नए साल में भी जारी रही। तीन कारोबारी दिनो में यह 13 फीसदी से अधिक उछलकर आज एक साल के हाई पर पहुंच गया। 28 दिसंबर को यह बीएसई पर 20.88 रुपये के भाव पर था और अब तीन कारोबारी दिनों में यह उछलकर एक साल के हाई 23.71 रुपये पर पहुंच गया। आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी यह 2.47 फीसदी की बढ़त के साथ 23.20 रुपये पर बंद हुआ है। सेंसेक्स आज आधे फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है।

शेयरों में किस कारण है तेजी का रुझान

बैंक ने 27 दिसंबर की शाम को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि इसके एंप्लॉयीज और निकट संबंधियों के लिए इसके शेयरों की ट्रेडिंग दिसंबर तिमाही के नतीजे आने के 48 घंटे बाद तक बंद रहेगी। हालांकि नतीजे के लिए बोर्ड की बैठक कब होगी, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। इसके अगले ही दिन यानी पिछले साल के आखिरी कारोबारी दिन यस बैंक के शेयर ढाई फीसदी से अधिक उछल गए। उसके अगले कारोबारी दिन यानी इस साल 2024 के पहले दिन 1 जनवरी को 5 फीसदी से अधिक उछल गए।

यह उछाल इसलिए आई क्योंकि एक दिन पहले 31 दिसंबर को बैंक ने जानकारी दी थी कि 48 हजार करोड़ रुपये के एनपीए की बिक्री से इसे 150 करोड़ रुपये मिले हैं। बैंक ने 17 दिसंबर 2022 को जेसी फ्लावर्स को अपने एनपीए पोर्टफोलियो को बेच दिया था। बैंक को यह रकम सिक्योरिटी रिसीट्स पोर्टफोलियो में एक ट्रस्ट से मिले हैं। इस खुलासे के अगले दिन बैंक के शेयर उछल गए जो आज भी जारी रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें