Yes Bank Share Price: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Yes Bank को नया साल 2024 काफी रास आ रहा है। पिछले साल के आखिरी कारोबारी दिन यानी 29 दिसंबर को इसके शेयरों ने जो स्पीड पकड़ी, वह नए साल में भी जारी रही। तीन कारोबारी दिनो में यह 13 फीसदी से अधिक उछलकर आज एक साल के हाई पर पहुंच गया। 28 दिसंबर को यह बीएसई पर 20.88 रुपये के भाव पर था और अब तीन कारोबारी दिनों में यह उछलकर एक साल के हाई 23.71 रुपये पर पहुंच गया। आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी यह 2.47 फीसदी की बढ़त के साथ 23.20 रुपये पर बंद हुआ है। सेंसेक्स आज आधे फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है।