Yes Bank Shares: ₹2022 करोड़ की ब्लॉक डील ने आज यस बैंक के शेयरों को ऐसा तोड़ा कि यह इंट्रा-डे में करीब 11% टूट गया। इस ब्लॉक डील के तहत 9.4 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ और आज के कारोबार की शुरुआत में ही हो गया। यह कंपनी की टोटल आउटस्टैडिंग इक्विटी का करीब 3 फीसदी है। इसके चलते शेयर फिसल गए। निचले स्तर पर खरीदारी से भी यह नहीं संभल पाया। दिन के आखिरी में आज बीएसई पर यह 10.40% की गिरावट के साथ ₹20.85 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 10.74% फिसलकर ₹20.77 तक गया था।
किस भाव पर हुई Yes Bank के शेयरों की ब्लॉक डील?
यस बैंक के शेयरों की ₹2022 करोड़ की ब्लॉक डील के तहत 3% हिस्सेदारी का लेन-देन हुआ। यह लेन-देन ₹21.5 के औसत भाव पर हुआ। सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों के मुताबिक इस ब्लॉक डील के तहत एक प्राइवेट इक्विटी फर्म ने अपनी हिस्सेदारी बेची है। इसी ने आज बैंक के शेयरों को तोड़ दिया। अब बात करते हैं कि एक दिन पहले यह रॉकेट क्यों बना था तो इसकी वजह ये है कि आज 3 जून को इसके बोर्ड की बैठक होने वाली है जिसमें फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार होगा।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
यस बैंक के शेयर पिछले साल 8 जुलाई 2024 को ₹27.41 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से आठ महीने में यह 41.55% फिसलकर 12 मार्च 2025 को ₹16.02 के भाव पर आ गया था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।